close
छत्तीसगढ़देशरायपुर

छत्तीसगढ़ में 5 बजे तक 68.15 फीसदी मतदान, गरियाबंद में नक्सली हमला, आईईडी विस्फोट में एक ITBP जवान शहीद

Election On
Election On

रायपुर/ छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में आज बाकी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ, और 5 बजे तक मतदान के को आंकड़े आते है उसके मुताबिक यहां 68.15 फीसदी मतदान हुआ है। जिसके बड़ने के आसार है। जैसा कि 3 दिसंबर को मतगणना होगी और नतीजे घोषित होंगे। लेकिन गरियाबंद के मेनपुर केंद्र के बाहर नक्सली विस्फोट में आइटीबीपी के एक जवान के शहीद होने की खबर है।

छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें है पहले चरण में 7 नवंबर को यहां की 20 सीटों पर मतदान हुआ था दूसरे चरण में 70 सीटों पर आज 17 नवंबर को मतदान हुआ जो सुबह 7 बजे से शुरु होकर शाम 5 बजे तक चला। जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक छत्तीसगढ़ में 68.15 प्रतिशत मतदान हुआ फायनल टोटल में उसके बढ़ने के आसार हैं।

छत्तीसगढ़ में 5 बजे तक जो आंकड़े सामने आए है उसके मुताबिक कोरिया विधानसभा सीट पर 71.62 फीसदी, महासमुद्र में 70.07 फीसदी मनेद्रगड़ में 68.79 फीसदी, मुंगेली में 57.78 फीसदी, बालोदा में 77.67 फीसदी बालोदाबाजार में 77.67 फीसदी बिलासपुर में 61.43 फीसदी धमतरी में 79.89 फीसदी, दुर्ग में 75.07 फीसदी, गरियाबंद में 71.13 फीसदी, पेंड्रा में 71.20 फीसदी, जांजगीर में 65.67 फीसदी, जशपुर 71.41 फीसदी, कोरवा में 71.62 फीसदी, रायगढ़ 71.84 फीसदी, रायपुर में 58.83 फीसदी, सक्ति 73.82 फीसदी, सारंगगढ़ में 65.66 फीसदी, बलरामपुर में 77.67 फीसदी और बेमेतरा में 77.67 फीसदी मतदान हुआ।

छत्तीसगढ़ के कुछ विधानसभा क्षेत्रों में टकराव और विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हुई लेकिन नक्सली प्रभावित गरियाबंद विधानसभा के बोदरी क्षेत्र की दहड़ा पोलिंग बूथ के बाहर मतदान दल पर नक्सली हमला हुआ है जिसमें नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया है जिसमें सुरक्षा बल के एक जवान के शहीद होने की जानकारी सामने आई हैं। जबकि बिलासपुर में मतदान दल को बंधक बनाने की घटना सामने आई है जबकि करवधा विधानसभा में भी दो पक्षों में विवाद की खबरें सामने आई हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!