close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर में मतदान – रविवार को मतदान दल रवाना, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, मतदाता को मिलेगा ठंडा पानी, गर्मी से बचाव की व्यवस्था

Voting
Voting
  • ग्वालियर में मतदान – रविवार को मतदान दल रवाना, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम,

  • मतदाता को मिलेगा ठंडा पानी, गर्मी से बचाव की व्यवस्था

ग्वालियर/ ग्वालियर में कल रविवार को मतदान होना है, आज चुनाव के लिये बनाये गए नोडल सेंटर एमएलबी कॉलेज पर सभी 1724 मतदान दलों को बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट सहित अन्य चुनाव सम्बंधित सामग्री दी गई औऱ मतदान दलों को वाहनों से रवाना किया गया  इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग चौधरी और एस पी नवनीत भसीन पूरी तरह से नजर बनाये रहे।

ग्वालियर लोकसभा में 19 लाख 75 हजार 729 मतदाता है जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 9 लाख 20 हजार 799 हैं और 23 हजार 763 कर्मचारी और अधिकारी मतदान के लिये लगाये गये है जिसमें 142 सेक्टर ऑफीसर हैं।चूंकि ग्वालियर में 18 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है और एक बैलेट यूनिट में 16 प्रत्याशियों के नाम ही आ सकते है।

इसलिये सभी मतदान दलों को 2 -2 बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट दिए गये हैं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग चौधरी के अनुसार दूरस्थ के मतदान दलों को पहले रवाना किया गया है और शाम से पहले सभी 1726 मतदान दल मतदान केंद्र तक पहुँच जायेंगे और  12 मई को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जायेगा।जैसा कि ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र में 389 क्रिटीकल (संवेदनशील) और 252 मोस्ट क्रिटिकल (अतिसंवेदनशील) मतदान केंद्र है जहां तक सुरक्षा की बात है करीब 4 हजार का पुलिस और अतरिक्त बल लगाया गया है।

जिसमें जिला पुलिस बल, पेरा मिलेट्री फोर्स,सीएपीएफ, एस ए एफ के जवान शामिल है इसके अलावा सभी मोस्ट क्रिटीकल मतदान केंद्रों पर अतरिक्त फोर्स सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था प्रशासन ने की हैं। जबकि गर्मी के बावजूद सभी वोटर मतदान कर सके इसके लिये मतदान केंद्रों पर मटके का ठंडे पानी महिलाओं वृद्ध और विकलांग मतदाता को छाया के लिये शेड और उनको मतदान शीघ्र कराने के इंतजाम के साथ ही बच्चों के साथ आई महिलाओं के बच्चों की देखरेख की भी जिला प्रशासन ने अलग से व्यवस्था की हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!