close
दिल्लीदेश

11 राज्य की 93 सीटों पर वोटिंग, 65 फीसदी से अधिक मतदान, सबसे ज्यादा असम में 76.53% , कुल 283 सीटों पर चुनाव संपन्न, तीन लोगो की मौत

Election
Election

नई दिल्ली/ तीसरे चरण में आज 10 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश में वोटिंग हुई चुनाव आयोग ने शाम 7 बजे तक के जो आंकड़े प्रस्तुत किए उसे मुताबिक करीब 61 फीसदी मतदान हुआ है। लेकिन रात 9 बजे की गणना में यह आंकड़ा 65.7 फीसदी पर जा पहुंचा फिर भी यह पिछले 2019 के चुनाव से कुछ कम है लेकिन फायनल आंकड़े और बड़ सकते है। इस तरह तीसरे चरण तक 283 लोकसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुके है।

पहले चरण में 102 सीटों पर और दूसरे चरण में 88 सीटों पर वोटिंग हुई थी आज मंगलवार को तीसरे चरण में 10 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 93 सीटों पर वोटिंग हुई इन राज्यों में कर्नाटक की 14 उत्तर प्रदेश की 10 मध्यप्रदेश की 9 बिहार की 5 गोवा की 2 महाराष्ट्र की 11, असम की 4, छत्तीसगढ़ की 7 की और गुजरात की पूरी 25 सीट सहित दादर नगर हवेली दमन दीव की 2 लोकसभा सीट शामिल है। इस तरह कुल 543 लोकसभा सीटों में से तीसरे चरण तक 283 सीटों पर मतदान हो चुका है अब आगे 4 फेज बकाया है जिसमें 260 सीटों पर वोटिंग होना है। इसके बाद 4 जून को नतीजे आयेंगे।

तीसरे चरण में बिहार में मतदान के दौरान एक पीठासीन अधिकारी और एक होमगार्ड कर्मी की मौत हो गई जबकि छत्तीसगढ़ के जशपुर में वोटिंग करने पहुंचे एक बुजुर्ग मतदाता की भी एकाएक तबियत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। भिंड में एक युवक को इस समय कुछ लोगो ने गोली मार दी जब वह मतदान करने पोलिंग बूथ पर जा रहा था। जबकि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बीजेपी कैंडिडेट से टीएमसी समर्थकों की झड़प हो गई और यूपी के संभल में पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज किया जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है।

मत प्रतिशत…वोटर टर्न आउट

राज्य शाम रात 9 | 7 बजे बजे के बाद
_________

असम – 75.01% 76.53%
छत्तीसगढ़ -66.92% 68.62%
बिहार -56.41% 57.52%
गोवा -72.98% 74.47%
गुजरात -55.82% 57.15%
कर्नाटक -66.25% 69.43%
मध्यप्रदेश -62.48% 65.84%
उत्तरप्रदेश -56.23% 57.34%
महाराष्ट्र -53.74% 58.83%
प. बंगाल – 73.93% 73.96%

दादरनगर हवेली
अंडमानदीव-
65.23% 65.62%
_________
औसत 64.9% 65.91%
_________

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंड्री स्कूल पोलिंग बूथ पर मतदान किया इस अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह भी मोजूद रहे, अमित शाह ने अपनी पत्नी के साथ वोट डाला। इस दौरान पीएम ने मोजूद लोगों से मुलाकात कर और बच्चों को ओटोग्राफ भी दिया साथ ही सभी से बढ़ चढ़कर मतदान करने का आग्रह भी किया।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पत्नी सहित कर्नाटक के कलबुर्गा की पोलिंग बूथ पर मतदान किया। उसके बाद उन्होंने चुनाव आयोग से सभी 93 सीटों पर हुए मतदान के अधिकारिक आंकड़े जल्द से जल्द घोषित करने की मांग की। जैसा कि चुनाव आयोग ने पहले फेज के अंतिम आंकड़े 11 दिन बाद और दूसरे फेज के आधिकारिक आंकड़े मतदान के 4 दिन बाद घोषित किए थे। जिससे चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे थे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव ने आज सैफई में मतदान किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि अभी तक के मतदान से साफ है कि इंडिया गठबंधन बीजेपी और एनडीए से कही आगे है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!