भोपाल/ लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आज शुक्रवार 19 अप्रेल को मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर वोटिंग होगी, मतदान दल चुनाव सामग्री लेकर रवाना हो गए है। लेकिन मंडला में चुनाव सामग्री लेने आए एक चुनाव कर्मी की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई और एक अन्य कर्मी की अचानक तबियत बिगड़ गई जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि चुनाव आयोग ने चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली है
पहले चरण में 19 अप्रेल को मध्यप्रदेश की जबलपुर मंडला छिंदवाड़ा सीधी बालाघाट और शहडोल में मतदान होना है गुरुवार को सभी सेंटर से मतदान अधिकारी और कर्मचारियों के दल चुनाव सामग्री लेकर मतगणना केंद्र की ओर रवाना हो गए। जैसा कि बालाघाट के नक्सल प्रभावित तीन विधानसभा क्षैत्र में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा जबकि अन्य सभी जगह सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा जो शाम 6 बजे तक चलेगा।
लेकिन मंडला में चुनाव सामग्री लेने आए एक मतदान कर्मी सहायक प्राध्यापक मनीराम कांवरे की अचानक तबियत बिगड़ गई प्रशासन ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल भेजा, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका और उनकी मौत हो गई सिविल सर्जन डॉक्टर विजय ध्रुवे के अनुसार उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक आना है। जबकि मंडला में ही एक अन्य मतदान कर्मी राजेंद्र कुमार साहू ( 61 साल) की भी एकाएक तबियत खराब हो गई उन्हें भी अस्पताल भेजा गया लेकिन प्रायमरी इलाज के बाद उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। साहू पहले से ही हार्ट पेशेंट है जो पीएचई विभाग में कार्यरत है। चुनाव आयोग ने मृतक कर्मचारी मनीराम कांवरे के परिवार को 15 लाख की आर्थिक मदद और एक परिजन को नौकरी देने की बात कही है।
मध्यप्रदेश की इन 6 लोकसभा सीटों में कुल 1.13.09.636 मतदाता और कुल 88 प्रत्याशी है सबसे अधिक 21.01.811 मंडला में और सबसे कम 16.32.190 मतदाता छिंदवाड़ा में है। जबलपुर में सबसे अधिक 19 प्रत्याशी मैदान में है सबसे कम 6 उम्मीदवार शहडोल में है। जबकि 2651 मतदान केंद्र संवेदनशील और 221 मतदान केंद्र अति संवेदनशील है।