नई दिल्ली / लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में आज 7 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में वोटिंग हुई सुबह 7 बजे से शुरु हुआ मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहा। शाम 7 बजे तक के जो आंकड़े प्राप्त हुए है उसे मुताबिक 58.82 फीसदी मतदान इन सीटों पर हुआ। सबसे अधिक पश्चिम बंगाल में 78.16% और सबसे कम 61.14 % वोटिंग जम्मू कश्मीर में हुई। इस दौरान कुछ जगह झड़पों की भी खबरें है जब कि देश के कई प्रमुख लोगो सहित राजनेतिक पार्टियों के प्रमुख नेताओं ने भी वोट डाला।
5 वे फेज तक कुल 429 सीटों पर मैदान हो चुका था, शनिवार को 58 सीटों पर मतदान हुआ इस तरह 487 सीटों पर वोटिंग संपन्न हो चुकी है अब सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को 56 सीटों पर और वोटिंग होना बाकी है उसके बाद 4 जून को मतगणना के साथ नतीजे घोषित किए जायेंगे।
राज्यवार मत प्रतिशत, शाम 7 बजे तक के आंकड़े —
—————————————-
राज्य कुल सीट मत प्रतिशत
—————————————-
यूपी 14 54.02
बिहार 08 52.80
हरियाणा 10 58.06
प.बंगाल 08 78.15
ओडिशा 06 59.72
दिल्ली 07 54.31
झारखंड 04 62.13
जम्मूकश्मीर 01 51.14
—————————————-
औसत 58.82
—————————————-
CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए दिल्ली में वोट डाला। क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने रांची में मतदान किया। जबकि सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने पत्नी के साथ दिल्ली में वोट डाला।
आज दिल्ली में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने बच्चों के साथ वोट डाला साथ ही राहुल गांधी ने अपने भांजे रेहान और भांजी मिराया के साथ नीचे बैठकर फोटो शूट भी किया। राहुल गांधी ने सभी से बढ़ चढ़कर मतदान करने का अनुरोध भी किया। इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी वोट डाला। सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी ने वोट डालने के बाद कहा इंडिया गठबंधन 300 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगा। जबकि वामपंथी नेता प्रकाश करात ने मतदान के बाद कहा लोकतंत्र के लिए वोट डाला।
कपिल सिब्बल ने भी अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में वोट डाला।
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने वोट डालने के बाद कहा कि बीजेपी और एनडीए गठबंधन 200 सीट भी नही जीत रहा। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सभी से मतदान करने को कहा जबकी कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भारत के बेहतर भविष्य के लिए वोट की अपील करते हुए कहा युवाओं के रोजगार और मंहगाई को खत्म करने के साथ महिलाओं और किसानों की उन्नति के लिए एक एक वोट जरूरी है।
पश्चिम बंगाल के झारग्राम से भाजपा उम्मीदवार प्रणव टुडू पर हमले की खबर है जिससे उनका एक सुरक्षा कर्मी घायल हो गया या हमला तब हुआ जब टुडू मतदाताओं को धमकाएं जाने की खबर के बाद गरबेटा में एक बूथ पर देखने पहुंचे थे इस दौरान उनकी कार में भी तोड़फोड़ की गई। बीजेपी ने टीएमसी पर इस हमले का आरोप लगाया है। बही तकलुक में वोटिंग से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ झड़प में एक टीएमसी समर्थक je घायल होने की जानकारी सामने आई है। इस सीट से कोलकोता हाईकोर्ट के पूर्व जज भाजपा प्रत्याशी है।
पश्चिम बंगाल की दुर्गापुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार दिलीप घोष ने आरोप लगाया है कि जहां से टीएमसी हार रही है अन क्षेत्रों में हिंसक हमले करवा रही हैं वह मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। जबकि बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए कहा कि ममता बनर्जी लोकतंत्र की हत्या कर रही है लोगों को वोट डालने से रोका जा रहा है बंगाल में वोटिंग बड़ने से साफ है लोग टीएमसी को बाहर करने के लिए वोटिंग कर रहे हैं।
इधर जम्मू कश्मीर के अनंतनाग -राजौरी से पीडीपी प्रत्याशी महबूबा मुफ्ती धरने पर बैठ गई उन्होंने स्थानीय प्रशासन पर EVM के साथ छेड़छाड़ और मोबाइल का आउट गोइंग कॉल फेसेलिटी बंद करने का आरोप लगाया है।
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवेसी ने मिडिया से बात करते हुए कहा है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री नही बन रहे और बीजेपी और एनडीए गठबंधन की हार होने जा रही है। वही केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने ओवसी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो राष्ट्रगान और राष्ट्रीय गीत में सम्मलित नही होते और जिनका भाई 15 मिनट में हिंदुओं को साफ करने की कहता है उसका बिहार में विरोध होना चाहिए।