हिमाचल में आज मतदान, कांग्रेस और बीजेपी की साख दांव पर
शिमला– हिमाचल प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव के लिये मतदान हुआ । सुबह 7 बजे से शुरू हुई यह वोटिंग शाम 5 बजे चलेगी । इस दौरान मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लम्बी लम्बी कतारे लगी देखी गई । जैसा कि हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटो के लिये मतदान हो रहा है जानकारी मिली हैं कि 1 बजे तक करीब 35 फ़ींसदी मतदान हो चुका था ।
खास है कि इस चुनाव से जहां कांग्रेस और उनके मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह की सांख जुडी है और कांग्रेस चाहेगी कि हिमाचल में दोबारा सत्ता हासिल कर वह देश में बीजेपी के खिलाफ़ एक माहौल खड़ा करे ।तो बीजेपी कांग्रेस से हिमाचल की सत्ता छीनने की फ़िराक में है क्यों कि नोटबंदी और जीएसटी लागू होने के बाद उसकी जीत काफ़ी मायने रखती है और उससे आगामी चुनावों में भी फ़र्क पड़ना लाजमी है यही बजह हैं कि दोनों ही पार्टियों ने इन चुनावों में विजय पाने के लिये अपना सबकुछ झौक दिया है ।