- गुजरात में कल पहले दौर का मतदान,
- 19 जिलों की 89 सीटो पर होगा मतदान
गांधीनगर – गुजरात में कल 9 दिसम्बर को विधानसभा के लिये पहले दौर का मतदान होगा । पहले चरण में सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के 19 जिलों की 89 सीटो पर मतदान होना है जैसा कि गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटो पर मतदान होना है बकाया सीटो पर आगामी 14 दिसम्बर को मतदान होगा और उसके बाद 18 दिसम्बर को मतगणना होगी। मतदान के लिये सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं ।