जयपुर/ राजस्थान में 25 नवंबर शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा एक चरण में यह मतदान 199 सीटों पर होगा जैसा कि एक सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन की वजह से निर्वाचन आयोग ने वोटिंग रोक दी है। आज सभी जिलों में मतदान सामग्री का वितरण हुआ और मतदान दल चुनाव कराने के लिए रवाना हुए। जबकि 3 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जायेंगे।
राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाला मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक जारी रहेगा, जिसमें प्रदेश के 5 करोड़ 26 लाख से ज्यादा मतदाता हिस्सा लेंगे जिसमें 2 लाख 71 हजार से अधिक युवा मतदाता पहली बार वोटिंग करेंगे। इसके लिए 26393 मतदान केंद्र बनाएं गए है जहां 2 लाख 74 हजार 846 कर्मचारी मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराएंगे। राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटें है लेकिन एक सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण अब 199 सीटों पर मतदान होंगा, इन सभी पर सभी तैयारियां पूरी करली गई है आज सभी मतदान दलों को चुनाव सामग्री वितरित करने के साथ उन्हें अपने मतदान केंद्र की ओर वाहनों से रवाना कर दिया गया है। इस चुनाव में कुल 2875 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। चुनाव प्रक्रिया पर जिलों में बनाई गई मॉनिटरिंग कमेटी निगाह रखेगी। जबकि एक लाख से अधिक सुरक्षा बल और पुलिस कर्मी चुनाव के दौरान मतदान केंद्र और आसपास तैनात रहेंगे।
राजस्थान में प्रमुख राजनेतिक दल कांग्रेस बीजेपी ने चुनाव के दौरान पूरी ताकत झोंक दी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सीएम अशोक गहलोत सचिन पायलट सहित अन्य नेताओं ने मैदान सम्हाला तो बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रमुख रूप से चुनाव प्रचार में शामिल रहे।
बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों ने अपनी अपनी जीत के दावे करते हुए सरकार बनाने की बात कही है इससे पूर्व दोनों प्रमुख पार्टियों ने कई लुभावने वायदे किए है कांग्रेस ने अन्य वायदों के साथ 7 गारंटी दी है तो बीजेपी ने भी अपने घोषणा पत्र में बढ़ा चढ़ाकर लोगों को सुवधाएं देने का ऐलान किया है अब मतदाता जो अधिकांशतः शांत रहा उसपर डिपेंड है कि वह अपने वोट से किसकी नैया पार लगाता है।