close
देशमहाराष्ट्रमुंबई

महाराष्ट्र में 288 सीटों पर वोटिंग, 65.11 प्रतिशत हुआ मतदान, सबसे अधिक 76% कोल्हापुर में, निर्दलीय प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत, EVM खराब वोटिंग में देरी

EVM Control Unit
EVM Control Unit

मुंबई/ महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को हुए चुनाव में 65.11 फीसदी मतदान हुआ, रात 12 बजे तक जो अपडेट हुआ डेटा मिला उसके मुताबिक सबसे ज्यादा 76.25 फीसदी वोटिंग कोल्हापुर में हुई जबकि सबसे कम 52.07 फीसदी मुम्बई सिटी में दर्ज की गई। मतदान के दौरान एक निर्दलीय प्रत्याशी की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई जबकि कुछ जगह पॉलिटिकल पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच टकराव की खबरें भी है जबकि कई पोलिंग बूथों पर EVM खराब होने की शिकायतें भी सामने आई है। वहीं केश कांड को लेकर आरोप प्रत्यारोपों के साथ बयानबाजी जारी रही।

बीड विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी बाला साहब शिंदे की एक मतदान केंद्र पर हार्ट अटैक आने से मौत हो गई शिंदे छत्रपति शाहू जी विद्यालय में बने पोलिंग बूथ पर जानकारी लेने रुके हुए थे इसी बीच उन्हें तेज चक्कर आया तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इधर मध्य नागपुर विधानसभा क्षेत्र के संत कबीर प्राथमिक स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर Evm मशीन में तकनीकी खराबी आ गई जिस बजह से वहां एक घंटे की देरी से मतदान शुरू हुआ।जबकि उत्तर नागपुर के कस्तूरबा नगर इलाके की Evm मशीन भी खराब होने से काफी दिक्कतों का सामना मतदाताओं को करना पड़ा। वहीं मालेगांव विधानसभा के बूथ क्रमांक 292 में सुबह 8.30 बजे अचानक Evm मशीन बंद हो गई जो इनवेलिड का रिमार्क दिखा रही थी। इसके अलावा कुछ और मतदान केंद्रों पर भी EVM में खराबी होने से वोटिंग में देरी होने की शिकायतें मिली है।

जबकि एनसीपी शरद पवार गुट के प्रवक्ता नितेश कराले की एक बीजेपी नेता ने पिटाई कर दी। घटना वर्धा के एक पोलिंग बूथ पर हुई नितेश ने बताया कि बीजेपी नेता ने उनकी बेवजह पिटाई कर दी उन्होंने बताया बीजेपी नेता ने मेरी पत्नी और डेढ़ साल की बेटी को भी नहीं बख्शा उनके साथ भी मारपीट की।

इधर वोटिंग के दौरान अलग अलग कुछ अन्य घटनाओं की जानकारी भी सामने आ रही है।धुले की एक वोटिंग बूथ पर बीजेपी और वंचित बहुजन अगाड़ी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के दौरान मारपीट होने की खबर मिली है जबकि नंदगांव में शिवसेना प्रत्याशी सुहास कांडे और निर्दलीय प्रत्याशी समीर भुजबल वोटिंग के दौरान आने सामने आ गए और उनमें तीखी झड़प हो गई इस बीच सुहास कांडे ने समीर भुजबल को धमकी दी कि आज तेरी हत्या तय है तभी भारी पुलिस बल मौके पर आ गया और पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह दोनों को शांत किया। दरअसल समीर ने आरोप लगाया था कि सुहास कांडे ने अपने कॉलेज में गन्ना श्रमिकों को रोके रखा था और उन्हें सूचना मिली थी कि वह उन्हें पैसा बांट रहे है। जबकि कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने शिरड़ी में फर्जी मतदान का आरोप लगाया है उन्होंने दावा किया की धुले में रहने वाली एक लड़की ने शिरड़ी में वोट डाला है।

इधर महाराष्ट्र में चुनाव के दौरान केश कांड की भी काफी गूंज सुनाई दी विरार के एक होटल में 19 नवंबर को मतदान से ठीक एक दिन पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर पैसा बांटने के आरोप लगे है चुनाव आयोग ने इस मामले में पुलिस में 3 एफआईआर भी दर्ज कराई है।बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) के नेता हितेंद्र ठाकुर ने भाजपा महासचिव विनोद तावड़े पर केश कांड का मुद्दा उठाते हुए सवाल किया कि विनोद तावड़े ने पूरा होटल क्यों बुक करा रखा था फंसने के बाद अब तावड़े कह रहे है कि इस होटल का मालिक मैं हूं बिना डर के झूठ बोलना उनकी पॉलिसी बन गई है। जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तावड़े के मामले में 5 करोड़ बांटने का आरोप लगाया था। उसपर विनोद तावड़े ने कहा है कि राहुल गांधी मेरे पास 5 करोड़ होने का सबूत दें।

जबकि बिटकॉइन मामले में NCP शरद गुट और कांग्रेस को बीजेपी ने घेरा है भाजपा नेता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बिट कॉइन का मुद्दा उठाया और सुप्रिया सुले और नाना पटोले का नाम लिया और इस स्कैम की जांच की मांग की थी। बीजेपी ने आरोप लगाया था कि सुप्रिया सुले और नाना पटोले ने बिटकॉइन के जरिए विदेशी धन का इस्तेमाल चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया। जबकि शरद पवार ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि आरोप लगाने वाला पूर्व आईपीएस रविन्द्र पाटिल जेल में है भाजपा विनोद तावड़े मामले में परेशान होकर हम पर झूठे आरोप लगा रही है।

Tags : Elections
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!