close
दिल्लीदेश

चौथे फेज में 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान जारी, 5 बजे तक 62.31 फीसदी मतदान, सबसे अधिक बंगाल में 75.66% और कम जेएंडके में 35.75%

EVM Control Unit
EVM Control Unit

नई दिल्ली/ देश के 9 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 96 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण में आज मतदान हो रहा है जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। छुटपुट घटनाओं को छोड़कर वोटिंग पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो रही है। शाम 5 बजे तक के जो आंकड़े प्राप्त हुए है उसके मुताबिक 62.31 फीसदी मतदान हो चुका है सबसे ज्यादा वोटिंग पश्चिम बंगाल में 75.66 % दर्ज हुई है जबकि सबसे कम वोटिंग 35.75% जम्मू कश्मीर की रही।

चौथे चरण में आज 13 मई को 96 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी इन राज्यों महाराष्ट्र की 11 लोकसभा सीटें उत्तर प्रदेश की 11 बिहार की 5 झारखंड की 4 ओडीशा की 4, मध्यप्रदेश की 8, पश्चिम बंगाल की 8 तेलंगाना की सभी 17 और आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों पर मतदान हो रहा है साथ ही केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की एक सीट पर भी वोटिंग हो रही हैं।

शाम 5 बजे तक इन 10 राज्यों में 62.31 फीसदी मतदान हो चुका है और 5 बजे तक के मत प्रतिशत के जो आंकड़े प्राप्त हुए है उसके मुताबिक झारखंड में 63.14%, महाराष्ट्र में 52.49%, ओडिशा में 63%, तेलंगाना 61.16%,बिहार के 54.14%, उत्तर प्रदेश में 56.34%, आंध्र प्रदेश में 68% मध्यप्रदेश में 68% पश्चिम बंगाल में 75.66% मतदान हो चुका है जबकि सबसे कम मतदान केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में 35.75% वोटिंग शाम 5 बजे तक हो चुकी थी जबकि शाम 6 बजे तक वोटिंग होना है इसके बाद ही अंतिम आंकड़े प्राप्त हो सकेंगे।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!