तीसरे फेज में 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग जारी, 11 बजे तक 26.67% मतदान, सबसे कम महाराष्ट्र 18.18% सबसे ज्यादा बंगाल में 32.82%, मप्र में 30.21 फीसदी मतदान
नई दिल्ली, भोपाल/ तीसरे चरण के मतदान में आज 10 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। चुनाव आयोग के मुताबिक इन सीटों पर 11 बजे तक 26.67 फीसदी मतदान हुआ है। जबकि सबसे ज्यादा मत प्रतिशत पश्चिम बंगाल में 32.82% और सबसे कम 18.18 % मतदान महाराष्ट्र में आंका गया। वहीं मध्यप्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 39.21 फीसदी मतदान हो चुका था।
छुटपुट घटनाओं के साथ फिलहाल मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है गर्मी का भी प्रभाव भी देखा जा रहा है। बिहार में वोटिंग के दौरान 2 लोगों की हार्ट अटैक से मौत की खबर है जबकि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बीजेपी प्रत्याशी की टीएमसी कार्यकर्ताओं के साथ झड़प हो गई। जबकि मध्यप्रदेश के भिंड में वोट डालने जा रहे एक युवक को कुछ लोगों ने गोली मार दी। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुबह 11 बजे तक मत प्रतिशत…
असम … 24.51%
छत्तीसगढ़ … 29.90%
बिहार … 24.41%
गोवा … 30.94%
गुजरात … 24.35%
कर्नाटक … 24.48%
मध्यप्रदेश …30.21%
उत्तरप्रदेश … 26.12%
महाराष्ट्र … 18.18%
प. बंगाल। … 26.12%
दादरनगर हवेली
अंडमान दीव …24.69%
_________
26.67 प्रतिशत
________
भोपाल … मध्यप्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 30.21% मतदान हुआ …
राजगढ़- 34.81%
गुना- 34.53%
बैतूल- 32.65%
विदिशा- 32..64%
सागर- 30.31%
भोपाल- 27.46%
ग्वालियर- 28.55%
मुरैना- 26.62%
भिंड- 25.46%
_______