नई दिल्ली / लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान हो रहा है सुबह 7 बजे से शुरू हुआ यह मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। आज होने वाली वोटिंग में लोकसभा स्पीकर, 5 केंद्रीय मंत्री 2 पूर्व मुख्यमंत्री, कई फिल्मी सितारों के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वायनाड सीट भी शामिल है।
दूसरे फैज में 89 सीटों पर मतदान होना था लेकिन बैतूल सीट के बीएसपी कैंडीडेट की मौत के कारण यहां मतदान निरस्त कर दिया गया है अब 13 राज्यों की कुल 88 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है उनमें मध्यप्रदेश की 6 उत्तर प्रदेश की 8 बिहार की 5 छत्तीसगढ़ की 3, केरल की 20 कर्नाटक की 14 राजस्थान की 13 महाराष्ट्र की 8 असम की 5 त्रिपुरा की 1, जम्मू कश्मीर की 1, मणिपुर (आउटर) की 1 लोकसभा सीट शामिल है। इन सीटों पर कुल 1198 कैंडीडेट खड़े हुए है जिनमें 1097 पुरुष और 100 महिला प्रत्याशी और एक केंडीडेट थर्ड जेंडर का शामिल है।
खास बात है इनमें लोकसभा अध्यक्ष सहित 5 केंद्रीय मंत्री 2 पूर्व मुख्यमंत्री सहित राहुल गांधी की वायनाड, शशि थरूर की तिरुअनंतपुरम फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी की मथुरा सीट भी शामिल है यहां भी आज वोटिंग हो रही है।
जैसा कि पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान हुआ था, आज 88 सीटों पर वोटिंग हो रही है अब बकाया 5 फैज और बचे है अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होगा उसे बाद 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे।