गुना, राजगढ़/ भाजपा नेता अमित शाह ने कहा है कि गुना को ज्योतिरादित्य सिंधिया और केपी यादव के रूप में दो दो नेता मिलेंगे, महाराज सिंधिया पार्टी के वरिष्ठ नेता और मेरे दोस्त है उनको दिया वोट सीधा नरेंद्र मोदी को मिलेगा। जबकि केपी की आप चिंता न करें उनका मैं ख्याल रखूंगा। जबकि राजगढ़ की सभा में अमित शाह ने दिग्विजय सिंह को घेरते हुए कहा कि इनकी आपको राजनीति से परमानेंट विदाई करना है लेकिन आशिक का जनाजा है जरा धूम से निकले।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज सीधे गुना लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा मुंगावली पहुंचे और उन्होंने बीजेपी कैंडिडेट ज्योतिरादित्य सिंधिया के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, कि गुना वालों आपको दो दो नेता मिलेंगे, महाराज सिंधिया और मुझे मालूम है कि केपी यादव ने इस क्षेत्र की बड़ी सेवा की हैं इनकी चिंता अब आप मुझपर छोड़ दे, आपको इनसे लिए कुछ करने की ज़रूरत नही, उन्होने आगे कहा गुना वालों आपके यह महाराज विकास को लेकर सबसे ज्यादा समर्पित है सिंधिया राजघराने ने इस इलाके का लालन पालन एक बच्चें की तरह किया है मैं राजा साहब के लिए वोट मांगने आया हूं। सिंधिया मेरे मित्र भी है और भाजपा के वरिष्ठ नेता भी है इन्हें जिताते हुए आपको याद रखना कि इन्हें दिया आपका एक एक वोट सीधा नरेंद्र मोदी को जाएंगा।
इसके बाद अमित शाह राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के खिलचीपुर पहुंचे जो लोकसभा उम्मीदवार दिग्विजय सिंह का गढ़ कहलाता है यहां बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने दिग्विजय सिंह पर तीखा हमला करते हुए कहा कि आपको राजगढ़ का बंटाढार करना है क्या? दिग्गी राजा पहले भी मेंडेड मांगने आए थे भागकर भोपाल चले गए अब फिर राजगढ़ आए है दिग्गी के साथ बंटाढार शब्द जुड़ गया है अब आपको क्या यहां अपने यहां भी बंटाढ़ार करना है क्या?
बीजेपी नेता शाह ने कहा अब वक्त आ गया है इन्हें राजनीति से परमानेंट विदाई करने का, लेकिन “आशिक का जनाजा है जरा धूम से निकले” और उन्हें घर बिठाने का काम राजगढ़ की जनता यानि आपको करना है लेकिन आप दिग्गी राजा को सम्मान जनक लीड से हराकर उनकी विदाई करें।