close
भोपालमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर वोटिंग शुरू, ईवीएम खराब होने की शिकायत, वोटिंग में देरी भड़के बीजेपी नेता मलैया और खजुराहो प्रत्याशी वीडी शर्मा

EVM Control Unit
EVM Control Unit

भोपाल/ दूसरे चरण में आज मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है सुबह 7 बजे से शुरु हुआ मतदान शाम 6 बहे तक जारी रहेगा। इस बीच कुछ मतदान केन्द्रों पर ईवीएम मशीन के खराब होने की ख़बरें मिल रही है जिससे मतदान शुरू होने में परेशानी उत्पन्न हो गई। इस बीच जब बीजेपी नेता दमोह में अपना वोट डालने पहुंचे तो वोटिंग शुरू नही होने पर भड़क गए। जबकि खजुराहो के बीजेपी प्रत्याशी वीडी शर्मा देर से मतदान शुरू होने से नाराज हो गए।

मध्यप्रदेश में दूसरे फैज में आज 13 जिलों की जिन 6 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हुआ है उनमें सतना, दमोह, रीवा, खजुराहो, टीकमगढ़, और होशंगाबाद शामिल है यहां कुल 1 करोड़ 11 लाख 96 हजार 460 मतदाता वोटिंग करेंगे, 6 सीटों पर 88 प्रत्याशी मैदान में है। सबसे ज्यादा 19 प्रत्याशी सतना सीट पर है। इन 6 लोकसभा सीटों में 47 विधानसभा आती है मतदान के लिए कुल 12,828 मतदान केंद्र है और इसके लिए 51 हजार 352 कर्मचारी नियुक्त किए गए है। 2865 संवेदनशील और 178 अति संवेदनशील मतदान केंद्र है जहां सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजामात प्रशासन ने किए है।

जिन परिवारों में विवाह है उनके परिजनों को बिना लाईन में लगे सीधे वोट डालने की सहूलियत दी गई है। सुबह 7 बजे से प्रारंभ हुआ यह मतदान शाम 6 बहे तक जारी रहेगा।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!