-
पति ने खुद किये पत्नी के फर्जी अश्लील फोटो वाइरल क्राइम ब्रांच ने किया मामला दर्ज
ग्वालियर -ग्वालियर शहर में रहने वाली एक महिला अपने पति से पहले से परेशान थी अब उसके पति ने हद ही करदी अलग रह रही पत्नी को बदनाम करने के लिये उसने उंसके फर्जी अश्लील फोटो सोशल साइट पर वायरल कर दिये मालूम पड़ने पर महिला तो खुदकुशी करने वाली थी लेकिन अन्य लोगों की समझाइश पर उसने पति के इस दुष्कृत्य की शिकायत क्राइम ब्रांच पुलिस से की है।
पीड़ित महिला का आरोप है कि उसे वापस बुलाने के लिए पति घटिया स्तर पर उतर आया और उसे ब्लैकमेल कर रहा है पीड़िता के मुताबिक उसे ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे और मारपीट करते थे। इससे परेशान होकर वह अपने भाई के पास दिल्ली चली गई थी। लेकिन पति ने उसके कुछ पुराने फोटो को गड़बड़ करके सोशल मीडिया पर डाल दिया जिसमें उसकी अश्लील तस्वीरें दिखाई दे रही थी।
इतना ही नहीं कलयुगी पति ने 12 साल की भतीजी लड़की को भी नही बख्शा उंसके फोटो भी सोशल मीडिया पर डाल दिये है। क्राइम ब्रांच टीआई दामोदर गुप्ता ने कहा कि आरोपी पति इस्लाम खान के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है साथ ही उसके थाना क्षेत्र की पुलिस को भी सूचित कर दिया है। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा।