close
दिल्ली

आस्था के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नही: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Narendra modi

आस्था के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नही कहा मन की बात में मोदी ने

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में घटी घटना पर कहा है कि आस्था के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नही की जायेगी, पी. एम. मन की बात कार्यक्रम के जरिये देश को संबोधित कर रहे थे, उन्होने हरियाणा में हुई हिंसा पर चिंता व्यक्त करते हुएं कहा कि देश के कानून से ऊपर कोई भी नही है कानून हाथ में लेने वाले लोगो को ना तो देश बर्दाश करेगा ना ही सरकार यह सभी समझ लें मोदी ने हरियाणा में हिंसा करने वाले लोगो को तो चेतावनी दी।

लेकिन हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के बारे में उन्होंने कोई टिप्पडी़ नही कि यह बात खास रही इससे यह भी साफ़ होता कि खट्टर को फ़िलहाल किसी तरह का खतरा नही है। जबकि खट्टर सरकार और उनके प्रशासन की जानते बूझते की गई लापरवाही से ही भारी सख्या में डेरा समर्थक इकट्ठा हुएं और यह हिंसा और उपद्रव हुआ,और 38 लोगो की जान गई।

इधर कांग्रेस नेता शकील अहमद ने प्रधानमंत्री के इस बयान पर कहा है कि आज आस्था के नाम पर बीजेपी की सरकारे आग लगाने का काम कर रही है जिसे आमजन भुगत रहे है वही कांग्रेस नेता ने कहा कि पी एम और उनकी मन की बात को शुरू मै लोग सुनते थे उस पर ध्यान देते थे लेकिन अब कोई भी प्रधानमंत्री और उनकी बातो को कोई तवज्जो नही देता क्योकि प्रधानमंत्री मोदी जो कहते है करते नही है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!