राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे की मूर्ति लगाने से हंगामा, कांग्रेस ने राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की
ग्वालियर– ग्वालियर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की मूर्ति स्थापित करने से हंगामा हो गया, जबकि प्रशासन ने इसकी इजाजत नही दी थी ।इस पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुएं कहा कि सरकार प्रतिमा लगाने वालों के खिलाफ़ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करे, जबकि प्रदेश के गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने इस पर अपनी अनभिज्ञता प्रकट करते हुएं कहा कि इस बारे में उन्होंने प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है।
ग्वालियर के दौलतगंज में हिन्दू महासभा ने नाथूराम गोडसे के बलिदान दिवस पर आज समारोह के साथ गोडसे की मूर्ति की स्थापना की हैं बताया जाता हैं हिन्दू महासभा के संगठन ने ग्वालियर जिला प्रशासन से शहर के किसी सार्वजनिक स्थल पर प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति बावत एक आवेदन दिया था लेकिन जिला प्रशासन ने इस मामले में नगर निगम से सम्बन्ध स्थापित करने की बात कहकर इस संवेदनशील मामले से पल्ला झाड़ लिया था बाद में नगर निगम ने भी इसको लटका दिया और अनुमति नही दी । परन्तु अनुमति नही मिलने पर भी गोडसे की पुण्यतिथि पर आज हिन्दू महासभा ने अपने कार्यालय में नाथूराम गोडसे की मूर्ति को विधिविधान पूर्वक स्थापित की जिससे गदर हो गया ।
गोडसे की मूर्ति लगाने से कांग्रेस बेहद खफ़ा हैं कांग्रेस नेता अजय सिंह ने कहा हैं कि महात्मा गांधी देश के राष्ट्रपिता है उनकी हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे की प्रतिमा कैसे लग गई यह ग्वालियर प्रशासन की लापरवाही और प्रदेश बीजेपी की नाकामी का बड़ा नमूना हैं ।इसे कांग्रेस कतई बर्दाश्त नही करेगी । नेताप्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि बीजेपी गांधी और नेहरु को इतिहास से विलुप्त करने की मानसिकता के तहत कार्यवाही कर रही हैं ।उन्होंने मूर्ति स्थापित करने वालों के खिलाफ़ शीघ्र देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है । वही कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने कहा है कि जिन महात्मा गांधी को पूरी दुनिया एक प्रेरक मानती हैं उनकी हत्या करने वाले व्यक्ति की मूर्ति लगाकर महिमा मन्डित करना विकृत मानसिकता का परिचायक हैं ।
जबकि प्रदेश के गृहमन्त्री भूपेन्द्र सिंह ने इस बारे में कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नही हैं परन्तु उन्होंने ग्वालियर प्रशासन से इसकी रिपोर्ट मांगी हैं।
जबकि हिंदू महासभा के उपाध्यक्ष डाँ. जयवीर भारव्दाज का कहना है कि गोडसे की छवि को गलत रूप से प्रस्तुत किया गया हैं उनकी छवि को सुधारने के लिये हिन्दू महासभा का यह प्रयास हैं जिससे देश का युवा उस समय के इतिहास और उनके बलिदान को जान सके । भारव्दाज ने कहा कि नाथूराम गोडसे की मूर्ति की स्थापना के माध्यम से उनके बारे में प्रचार प्रसार करना ही हमारा मूल उदधेश्य हैं ।
लेकिन बापू की हत्या करने वाले गोडसे की प्रतिमा लगने के साथ सियासत जोरदार तरीके से गर्मा गई है भोपाल में इसके खिलाफ़ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया है । और ग्वालियर में कांग्रेस की बैठक चल रही है बताया जाता है जिसमें आंदोलन की रूपरेखा बनाई जा रही हैं ।