close
देशनूंहहरियाणा

हरियाणा के नूंह में धार्मिक जुलूस के दौरान टकराव हिंसा में 5 की मौत, नूंह में कर्फ्यू, 5 जिलों में धारा 144, स्कूल कॉलेज, इंटरनेट बंद, पैरामिलिट्री फोर्स तैनात

Haryana Violence
Haryana Violence

नूंह/ हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ब्रजमंडल यात्रा के दौरान भड़के दंगे,हिंसा और पथराव में दो होमगार्ड सैनिक सहित 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 70 से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारी और अन्य लोग घायल हो गए है साथ ही 3 किलोमीटर के दायरे में हुई आगजनी में अताताईयों ने कई वाहनों को फूंक डाला, जिसको देखते हुए नूंह में दो दिन का कर्फ्यू लगाने के साथ, पुलिस के साथ पैरामिलिट्री की तेरह कंपनियां तैनात कर दी गई है। साथ ही 1 अगस्त से नूंह पलवल और फरीदाबाद में स्कूल कॉलेज और कोचिंग बंद करने के साथ इंटरनेट सेवा भी रोक दी गई है। जब कि नूंह में हुई हिंसा में 40 एफआईआर पुलिस ने दर्ज की है जिसमें अभी तक 80 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं।

सोमवार को हरियाणा के नूंह में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने ब्रजमंडल यात्रा निकालने का आव्हान किया था, नल्हड़ शिव मंदिर से शुरू हुई यह यात्रा फिरोजपुर झिरका जाना थी लेकिन जैसे ही यह यात्रा तिरंगा चौराहे पर पहुंची तभी अचानक वहां पहले से इकट्ठा लोगों से टकराव हो गया तकरार बड़ने पर पथराव होने लगा देखते ही देखते इसने बलवे का रूप ले लिया और हिंसा और आगजनी शुरू हो गई इस बीच फायरिंग का भी खुलासा हुआ है जबकि मोजूद पुलिस बल ने बचाव के साथ आताताईयो को रोकने की काफी कोशिश की लेकिन पथराव और हमले से वह भी नही बच सके और अनेक अधिक अधिकारी थानेदार और पुलिस कर्मी जख्मी हो गए देखते देखते यह बलवा पूरे नूंह शहर में फेल गया जबकि तीन किलोमीटर के दायरे में जो भी चार पहिया वाहन दिखे उन्हें भीड़ ने आग के हवाले कर दिया गया 40 से अधिक वाहन भीड़ ने फूंक दिए यहां तक की हमलावरों ने एक स्कूल बस में भी आग लगा दी और उसमें लूटपाट भी की गई अहम बात है कि हाईवे पर एक हीरो होंडा के शोरूम पर हमला कर उपद्रवी शोरूम के अंदर से करीब 200 मोटर साईकिल उठा ले गए। जबकि भीड़ में शामिल लोगों ने एक बस को तेज गति से चलाकर नूंह के साइबर क्राइम पुलिस थाने की दीवार को ढहा दिया गया साथ ही पुलिस वाहनों को आग लगाने के साथ थाने पर पथराव भी किया यह देखकर पुलिस कर्मी किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे। आगजनी में चारों तरफ कारें ट्रक और अन्य वाहन जलकर खाक हो गए।

गंभीर बात रही कि करीब दो से ढाई हजार लोग नल्हड़ शिव मंदिर में फंस गए बाहर का नजारा ज्यादा ही भयावह था। जो सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशासन से बचाने और सुरक्षित निकालने की गुहार लगाते रहे जो इस यात्रा में शामिल होने करनाल अंबाला जींद हिसार नारनौल गुरूग्राम फरीदाबाद सोनीपत रेवाड़ी और रोहतक से काफी लोग आए थे जिसमें महिलाओं की संख्या ज्यादा थी। काफी देर बाद अतरिक्त फोर्स आने पर उन्हे निकाला जा सका।

इस हिंसा और टकराव में गुड़गांव के होमगार्ड सैनिक नीरज और गुरुसेवक सहित 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 70 से अधिक पुलिस अधिकारी,कर्मचारी और अन्य लोग घायल हो गए है जिसमें डीएसपी सज्जन सिंह के सिर में गंभीर चोट आई और क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अनिल कुमार के पेट में गोली लगी है इस मामले में दर्ज 40 एफआईआर में अभी तक 80 लोगों की गिरफ्तारी पुलिस ने की है।बताया जाता है मेवात के कस्बे नगीना फिरोजपुर और झिरका में भी कई जगह आगजनी की घटनाएं हुई हैं। स्थिति की नजाकत को देखते हुए प्रदेश के गृह मंत्री अनिल बिज ने केंद्र से मदद मांगी है साथ ही पेरा मिलिट्री फोर्स की 13 कंपनिया प्रभावित इलाकों में तैनात कर दी गई है।

इधर नूंह में 2 दिन का कर्फ्यू और आसपास के 5 जिलों में धारा 144 लागू हो गई है इसके अलावा नूंह पलवल और फरीदाबाद में 1 अगस्त से सभी स्कूल कॉलेज और कोचिंग सेंटर बंद रखने के आदेश जारी किए है साथ ही नूंह में कक्षा 10 एवं 12 की परीक्षाएं भी स्थगित करने के निर्देश दिए गए है जबकि नूंह पलवल और फरीदाबाद में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। आज डीसी प्रशांत पंवार ने शांति और सद्भाव स्थापित करने सर्व समाज की एक बैठक भी बुलाई है।

जो खबरें सामने आ रही है उसके मुताबिक बीते दिनों हरियाणा के गौरक्षा प्रांत प्रमुख मोनू मानेसर उर्फ मोहित यादव ने गत दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर कहा था कि नूंह में होने वाली ब्रजमंडल यात्रा में वह अपनी पूरी टीम के साथ शामिल होने आ रहा है। यह वही मोनू मानेसर है जो भिवानी में दो मुस्लिम युवकों के अपहरण और उन्हें बोलेरो में जिंदा जलाकर मारने का आरोपी है और वांटेड है जो फरार चल रहा हैं बाद में पुलिस ने उन दोनो युवकों की शिनाख्त राजस्थान के गोपालगढ़ के रहने वाले नासिर और जुनेद के रूप में की थी। जबकि राजस्थान पुलिस भी खबर मिलने पर हरियाणा पहुंची थी लेकिन इस यात्रा में मोनू मानेसर और उसका कोई आदमी नही आया।

Tags : Clash

Leave a Response

error: Content is protected !!