जींद/ हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस ने रेसलर विनेश फोगाट को अपना प्रत्याशी बनाया है। फोगाट ने आज अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया और एक रैली की इस दौरान वह अपने ससुराल बख्ताखेड़ा भी पहुंची जहां एक चुनावी सभा का आयोजन भी हुआ इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया। क्षेत्र में उन्हें खाप पंचायतों का समर्थन भी मिला। इस दौरान उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसे हम बखूबी निभाएंगे हमें काफी अच्छा लग रहा है लोग काफी उत्साहित है लोगों की नजर में मैं विजेता हूं इससे बड़ी क्या बात हैं। लेकिन सबाल यह भी है कि विनेश फोगाट जुलाना सीट से जीत हासिल कर क्या 20 साल का,सूखा खत्म कर पाएंगी।
आज अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंची विनेश फोगाट का लोगों ने तहेदिल से स्वागत किया वाहन में निकली फोगाट की रैली में भारी भीड़ देखी गई जगह जगह खड़े लोगों ने उनका पुष्प मालाओं से जोरादार स्वागत किया।
अपने क्षेत्र की जनता के स्वागत से अभिभूत दिखी कांग्रेस प्रत्याशी विनेश ने मीडिया से बातचीत में अपनी जीत के सवाल पर कहा कि जो लोग प्यार दे रहे है वह अपना समर्थन भी देगें एक सवाल पर उन्होंने कहा सड़क पीने के पानी और अन्य समस्याओं पर तो में काम करूंगी ही साथ ही किसानों खिलाडियों के हित के साथ युवाओं के रोजगार पर भी विशेष ध्यान दूंगी। वही कांग्रेस प्रत्याशी बोली कि मैं नई हूं खिलाड़ी हूं यह सच है लेकिन राजनीति में आई हूं तो सीखूंगी और अपने क्षेत्र और देश प्रदेश के लिए काम करूंगी।
बीजेपी कहती है कि कांग्रेस ने 70 साल में कुछ नहीं किया इस सवाल पर विनेश ने कहा बहुत कुछ हुआ पर 70 साल में देश की बेटियों को घसीटा नही गया न ही एक आंदोलन में 700 किसानों की मौत हुईं यह भी पिछले 70 साल में नही हुआ। उन्होंने कहा कि मेरे साथ देश और प्रदेश खड़ा है देश दो साल से देश देख रहा है यह कोन है बृजभूषण शरण सिंह वह देश नही है। जनता जो देख रही है वही उसका जवाब देगी।