close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

व्यवसायिक गतिविधि चलाने के नाम पर विनायक होटल सील

v1

ग्वालियर-ग्वालियर के एमएलबी रोड पर स्थित होटल विनायक को नगर निगम ने शुक्रवार की दोपहर सील कर दिया।होटल संचालक पर आरोप हैं कि उन्होंने आवासीय परिक्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधियां संचालित कर रखी थी। नगर निगम का कहना हैं कि स्मार्ट सिटी अवधारण में इस तरह की गतिविधियां आवासीय क्षेत्र में नही चलाई जा सकती हैं।नगर निगम के अधिकारी पुलिस अमले के साथ होटल विनायक पर कार्यवाई के लिये पहुचे यह देखकर वहा हडकंप मच गया आनन फानन में होटल में ठहरे लोगों को दूसरे होटल में पहुचाया गया।

v3

खास बात यह हैं कि होटल की दूसरी मंजिल पर ही मालिक संजय गर्ग का आवास हैं। उसे छोडकर बाकि हिस्से को पूरी तरह सील कर दिया गया हैं। गौरतलब है कि लक्ष्मीबाई कॅालोनी के मोड पर स्थित विनायक होटल करीब एक साल पहले ही खोला गया है। इससे पहले यहां मोटरसाइकल का शोरूम था। हैरानी की बात यह है कि आसपास के पूरे इलाके में व्यवसायिक गतिविधियां जैसे होटल कोचिंग इंस्टीट्यूट, बाइक शोरूम आदि स्थित है। लेकिन सिर्फ विनायक होटल पर कार्रवाई होने के पीछे तरह-तरह की चर्चाएं है हालाकिं होटल मालिक संजय गर्ग का कहना है कि उनके पास सभी अनुमति मौजूद है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!