- गुजरात में फ़िर से रूपाणी सरकार,
- मुख्यमंत्री के लिये उनके नाम पर लगी मुहर, पटेल बनेंगे डिप्टी सीएम
अहमदाबाद – गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ही हौंगे गुजरात के पर्यवेक्षक और केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली ने आज उनके नाम पर अंतिम मुहर लगा दी ।वही नितिन पटेल फ़िर से उपमुख्यमंत्री का दायित्व निभायेंगे।
बीजेपी के केन्द्रीय नेतृत्व ने गुजरात में मुख्यमंत्री के चयन और सरकार बनाने के मद्देनजर वित्तमंत्री अरुण जेटली और सरोज पांडे को पर्यवेक्षक बनाकर गुजरात भेजा था । आज उन्होंने विधायक दल की बैठक ली इसके उपरांत जेटली ने मीडिया से चर्चा में बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से विजय रूपाणी को विधायक दल का नेता चुना गया और नितिन पटेल को उपनेता बनाया गया हैं जेटली ने बताया कि इस तरह विजय रूपाणी जो निवृत्तमान सरकार में मुख्यमंत्री थे फ़िर दौबारा वे गुजरात के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार सम्हालेंगे। जेटली के मुताबिक रूपाणी अपने हिसाब से मंत्रीमंडल का गठन करेंगे । उन्होंने बताया नितिन पटेल गुजरात के उपमुख्यमन्त्री का पदभार सम्हालेंगे।
जैसा कि गुजरात के दौबारा मुख्यमंत्री का दायित्व निभाने के लिये तैयार विजय रूपाणी राजकोट पश्चिम से विधायक का चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचे हैं विध्यार्थी परिषद से राजनीति शुरू करने वाले रूपाणी आरएसएस और जनसंघ के समय से सक्रिय रहे 2006 से 2012 तक राज्यसभा के सांसद रहे और गुजरात के बीजेपी अध्यक्ष भी बने। खास बात हैं बीजेपी ने जातिगत समीकरणों को नकारते हुए विजय रूपाणी को दौबारा मुख्यमंत्री पद का दायित्व सौपा हैं लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उनके सामने चुनोतियां भी काफ़ी रहेगी जैसा कि इस समय पूरी की पूरी 26 लोकसभा की सीटे बीजेपी के पास हैं क्या वे ऐसा फ़िर दौहरा पायेंगे ? यह सबाल बड़ा हैं।
इधर नये मंत्री मंडल के गठन पर निगाह डाले तो बीजेपी के 8 मंत्री चुनाव हारे है पर बीजेपी ने युवाओं को तरजीह दी और 15 युवा नये चेहरों को मैदान में उतारा था जिसमें से 11 ने जीत हासिल की ।अब देखना होगा कि रूपाणी अपनी सम्भावित चुनोतियों को देखते हुए अपने मंत्रिमंडल में किन चेहरों को मौका देते हैं ।