close
दिल्लीदेश

भगोड़े माल्या और जेटली की मुलाकात से बबाल, कांग्रेस ने लगाये बीजेपी पर गम्भीर आरोप, जेटली को बताकर भागा माल्या मांगा इस्तीफा, बीजेपी बचाव में बोली यूपीए के समय दिया लोन

Vijay Mallya
Vijay Mallya
  • भगोड़े माल्या और जेटली की मुलाकात से बबाल,
  • कांग्रेस ने लगाये बीजेपी पर गम्भीर आरोप
  • जेटली को बताकर भागा माल्या मांगा इस्तीफा,
  • बीजेपी बचाव में बोली यूपीए के समय दिया लोन

नई दिल्ली/ भगोड़े विजय माल्या को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में घमासान छिड़ा हैं कांग्रेस इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरने में जुटी हैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विजय माल्या को लेकर वित्तमंत्री अरुण जेटली पर गम्भीर आरोप लगाये हैं और कहा कि भागने से पहले विजय माल्या ने वित्तमंत्री अरुण जेटली से मुलाकात कर बताया था कि वह लंदन जा रहा हैं लेकिन जेटली ने सीबीआई या ईडी को बताकर गिरफ़्तार कराने की बजाय उसे विदेश जाने दिया,राहुल ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए अरुण जेटली के इस्तीफ़े की मांग की हैं।

बीते दिन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने माना था कि विजय माल्या उनसे मिला था जेटली ने कहा था कि पिछले दिनों जब संसद में वे अपने रूम की तरफ़ जा रहे थे तभी तेजी से भागते हुए विजय माल्या उनके पास आये और सेटिल्मेन्ट का प्रस्ताव रखा मुझे पहले ही जानकारी थी कि माल्या इस तरह के ब्लफ़ करते रहे हैं और पैसे लेने के बाद लौटाते नहीं है इसलिए बिना ज्यादा रुके मेने उनसे बैंक से सम्बन्ध स्थापित करने को कहा और आगे बढ गया था,कुछ ज्यादा बात नही हुई।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ साक्ष्य के रूप में प्रेस कान्फ़्रेस में पी.एल.पूनिया भी मौजूद थे पहले पूनिया ने कहा कि उन्होंने खुद माल्या और जेटली को संसद के सेन्टर हाल में बातचीत करते हुए देखा था पहले एक कुन्ने में बाद में दौनो के बीच बैठकर बातचीत हुई करीब 20 मिनट तक यह चला,पूनिया ने कहा कि इसकी सीसीटीवी फ़ुटेज से पुष्टि हो जायेगी।

उसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि पूनिया दौनो की मुलाकात के सबूत हैउन्होंने कहा कि वित्तमंत्री झूठ बोल रहे हैं कि कारीडार में चलते चलते मुलाकात हुई राहुल ने कहा कि माल्या जब जेटली मुलाकात करता हैं और लंदन भागने की बात करता हैं और दूसरे दिन वह भाग भी जाता हैं तो वित्तमंत्री ने सीबीआई पुलिस या ईडी को तुरंत जानकारी देकर उसे जेल क्यों नही भिजवाया, इससे साफ़ हैं कि इस मामले में कोई डील हुई हैं राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरते हुए सबाल किया कि यह जेटली ने माल्या को अपनी मर्जी से भगाया या ऊपर से उन्हें ऐसा करने को कहा गया था। राहुल ने कहा माल्या के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी हुआ था इसे इन्फ़ोर्म नोटिस में क्यों बदला गया ऐसा किसके कहने से किया गया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वित्तमंत्री ने खुद माना कि माल्या उनसे मिला था एक बड़ा आर्थिक अपराधी उनसे मिलता है और लंदन जाने की कह कर फ़रार हो गया यह बडी बात हैं,राहुल ने सरकार से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है और अरुण जेटली से जांच होने तक अपने पद से इस्तीफा देने को कहा हैं।

इधर बीजेपी उल्टा कांग्रेस पर ही माल्या से मिली भगत का आरोप लगा रही हैं बीजेपी नेता पियूश गोयल ने कहा कि माल्या को यूपीए सरकार के समय ही लोन दिये गये थे इससे स्पष्ट हैं कि कांग्रेस सरकार ने उसे मदद की जबकि बीजेपी प्रवक्ता संविद पात्रा ने कहा कि वित्तमंत्री की माल्या से मुलाकात की बात गलत हैं विजय माल्या को तो पहले से ही कांग्रेस और सोनिया राहुल गांधी का आशीर्वाद प्राप्त है और किन्गफ़िशर एयरलाइंस कंपनी गांधी परिवार की ही हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!