close
उज्जैनदेशमध्य प्रदेश

उज्जैन में फुटपाथ पर रेप, घटना की विडियो वायरल, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफतार, विडियो बनाने वाले की तलाश

Girl sorrow
Girl sorrow

उज्जैन / मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक महिला के साथ सरेराह फुटपाथ पर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया ,लेकिन हैरत की बात है कि इस रेप की शर्मनाक घटना का विडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया । पुलिस ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि वह वीडियो बनाने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही हैं।

रेप की यह घटना बुद्धवार की है आरोपी ने इंदौर शहर के कोयला फाटक चौराहे के फुटपाथ पर महिला के साथ दुष्कर्म किया गुरुवार को वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया है। कोतवाली सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि पीड़ित महिला को थाने लाया गया। उसकी शिकायत पर एफआईआर की गई है। पुलिस ने तुरत फुरत आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। सीएसपी मिश्रा ने कहा कि वारदात बुद्धवार दोपहर 2 से 3 बजे के बीच की है। पीड़ित 45 वर्षीय महिला कचरा-प्लास्टिक बीनने का काम करती है। उसने पुलिस को बताया कि बुद्धवार दोपहर वह कोयला फाटक के पास कचरा बीन रही थी तभी उसे एक युवक मिला। उसने अपना नाम लोकेश बताया। लोकेश ने ​महिला को बहला-फुसला कर शराब पिलाई। कहा- मैं तुमसे शादी करूंगा। अपने साथ रखूंगा। इसके बाद वह महिला को बहाने से सड़क पर लगे डस्टबिन की आड़ में ले गया और फुटपाथ पर ही महिला से दुष्कर्म किया।

सीएसपी मिश्रा ने बताया गुरुवार को आरोपी लोकेश (28) पिता ओंकारलाल लहोरिया निवासी राजीव नगर आगर रोड को गिरफ्तार कर लिया गया। वह मजदूरी करने के साथ फेरी लगाकर सब्जी बेचने का काम करता है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

लेकिन जब इस दुष्कृत्य को आरोपी अंजाम दे रहा था इसी बीच किसी ने उसका वीडियो बना लिया और उसे वायरल भी कर दिया खास बात है इस शर्मनाक घटना का कोई व्यक्ति वीडियो बनाता रहा और उसे किसी ने न देखा और न ही टोका यह भी विचित्र बात है। जबकि घटना स्थल कोयला फाटक उज्जैन का सबसे व्यस्ततम इलाकों में से एक है इसी सड़क पर चरक अस्पताल पैट्रोल पंप और शराब की दुकान है।

पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा का कहना है कि मुख्य आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है जबकि पुलिस वीडियो बनाने वाले व्यक्ति की भी तलाश कर रही है उसके खिलाफ भी सख़्त कार्यवाही की जाएंगी। बताया जाता है उसका मोबाइल नंबर पुलिस को मिल गया है जल्द वह उसकी गिरफ्त में होगा।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!