close
Uncategorized

न्याय मंदिर के कर्मचारी खुद ही कानून का मखौल उडाते दिखे, वीडियो वाइरल

Narendra Modi at BJP HQ

ग्वालियर- ग्वालियर में शनिवार को वाइरल हुए एक वीडियों ने हलचल मचा दी है। जिसमें कानून से जुडे लोगो को खुद ही कानून का मखौल उडाते देखा गया है। वीडियों करीब 6 दिन पुराना बताया जाता है। ग्वालियर के सिटी सेंटर इलाके में स्थित एक होटल में बार बालाओं के साथ जिला न्यायालय के बाबूओं को ना सिर्फ डांस करते दिखाया गया है बल्कि वे इन लडकियों पर नोट भी उडाते दिख रहे है। न्यायविधों का कहना है कि न्यायपालिका से जुडे कर्मचारियों का ये आचरण सिविल सर्विस कंडक्ट रूल्स के तहत उल्लंघन है। जिसमें साफ लिखा है कि कर्मचारी ऐसा कोई कार्य नहीं करेंगे जिससे न्यायालय की छवि पर असर पडता हो।

वीडियों में जेएमएफसी कोर्ट के बाबू महीप सिंह, एडीजे कोर्ट के क्लर्क आलोक कुशवाह, जेएमएफसी कोर्ट के महिपाल सिंह और सीजेएम कोर्ट के रामकुमार क्लर्क वीडियों में देखे गए है। इन सभी ने अलग-अलग सफाई दी है, किसी ने कहा कि वो दोस्त की एनिवर्सिरी गए थे तो किसी ने कहा बर्थडे पार्टी में। यानी ज्यादातर को पता ही नही वो किस पार्टी में शामिल हुए थे। कहा तो यह भी जा रहा है कि शहर के चर्चित शराब कारोबारी के कोर्ट के इन बाबूओं के लिए इस पार्टी का आयोजन किया था।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!