जातिवाद वंशवाद और तुष्टिकरण पर विकासवाद की जीत : शाह
अहमदाबाद – बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश में पार्टी की जीत को जातिवाद , वंशवाद और तुष्टिकरण पर विकासवाद की जीत बताया हैं उन्होंने कहा कि हिमाचल में हमने सत्ता हासिल की और गुजरात में जीत के साथ पार्टी ने वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी की हैं शाह ने कहा कि इस जीत से बीजेपी की 2019 डगर सरल हो गई हैं।
बीजेपी अध्यक्ष शाह ने कहा कि कांग्रेस ने गुजरात में मुद्दों को भटकाने का काम किया इसी बजह से उसको हार मिली और उसके दिग्गज नेता पराजित हो गये, गुजरात की जनता ने कौमवाद को हराया और अब लगता हैं देश जातिवाद , वंशवाद और तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्त हो रहा हैं । शाह ने कहा कि कांग्रेस ने प्रचार का स्तर गिराने का प्रयास किया वही उनके मुताबिक पाटीदार और जीएसटी का कोई प्रतिकूल असर बीजेपी के खिलाफ़ नही देखा गया । शाह ने कांग्रेस से कांटे की टक्कर को नकारते हुए कहा कि हमारा मत प्रतिशत करीब दो फ़ीसदी बड़ा हैं।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि 2014 से पहले हमारी पार्टी की 6 राज्यों में सरकार थी लेकिन नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमने 2014 का लोकसभा चुनाव जीता और आज बीजेपी की 14 राज्यों में सरकार हैं और एन डी ए के साथ 5 राज्यों को मिला दिया जाये तो देश के 19 राज्यों में हम सरकार में हैं । शाह में गुजरात और हिमाचल की जीत को करोंड़ो कार्यकर्ताओं की जीत बताते हुए कहा कि इन दो प्रान्तों में पार्टी की जीत से 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत का मार्ग प्रशस्त हुआ हैं।