close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद 3 घंटे में शातिर अपराधी हवालात में

  • रिपोर्ट दर्ज होने के बाद 3 घंटे में शातिर अपराधी हवालात में

  • एटीएम बदलकर 47 हजार निकाले थे बदमाशों ने

 

ग्वालियर – ग्वालियर थाना पुलिस ने एक युवक का एटीएम बदलकर करीब 47 हजार रुपए का फ्रॉड करने वाले दो बदमाशों को रिपोर्ट होने के बाद केवल तीन घंटे में गिरफ्तार कर हवालात की हवा खिलादी। दोनों आरोपी उपनगर ग्वालियर थाना क्षेत्र के शातिर बदमाश है उनके खिलाफ पहले से ही डेढ़ दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है पुलिस ने राशि बरामद करने के साथ इनके पास से 5 एटीएम भी बरामद किये है।

ग्वालियर थाना पुलिस के मुताबिक घटना 28 फरवरी की है बिरलानगर क्षेत्र की न्यू संजय नगर में रहने वाली महिला गायत्री शर्मा ने अपने देवर प्रदीप शर्मा को एटीएम कार्ड देकर पैसे निकालने भेजा था जब प्रदीप तानसेन नगर स्थित एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश कर रहा था तभी एटीएम में यह दोनों बदमाश दाखिल हुए और प्रदीप को बातों में लेकर किसी तरह उसका एटीएम बदल दिया |

बाद में उन्होंने दो अलग-अलग स्थानों डीबी मॉल और स्टेशन स्थित पैट्रोल पंप के एटीएम से से कुल ₹ 46968 निकाल लिए,जब मैसेज आया तो महिला के होश उड़ गये।आज महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया और वरिष्ठ प्रशासन के निर्देश पर टीम बनाकर बड़ी गंभीरता से तफ्तीश शुरू की जब पुलिस ने जिन एटीएम से बदमाशों ने पैसे निकाले उनके सीसीटीवी फुटेज खगाले तो उसमें देखा कि दोनों आरोपी ग्वालियर थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर आदतन बदमाश अश्वनी दुबे और कमल राय थे|

पुलिस ने दोनों को आनन फानन खोजकर गिरफ्तार किया और उनसे ₹20 हजार नगद और 5 एटीएम कार्ड भी बरामद कर लिए हैं।पुलिस ने बताया कि यह ग्वालियर थाना क्षेत्र के शातिर सूचीबद्ध अपराधी है इनपर डेढ़ दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है।वही बताया जाता है यह दोनों बदमाश नशे के आदी भी है।

Leave a Response

error: Content is protected !!