नई दिल्ली – देश के नये उपराष्ट्रपति वैन्केया नायडू होंगे, आज इस पद के लिए हुए चुनाव और उसके बाद हूई मतगणना में वैन्कैया नायडू को अपने प्रतिव्दिन्दी गोपाल कृष्ण गांधी से 272 वोट अधिक मिले, और वे देश के उपराष्ट्रपति चुने गये।
आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संसद भवन के सेंट्रल हाल में देश के नये उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिये मतदान हुआ, जैसा कि इस संवेधानिक पद के लिये कुल 785 मतो में से 771 मत डाले गये वही 14 सान्सदो ने वोट नही किया, 771 मतो में 11 मत रद्द हो गये, इस तरह 760 वैलेड मतो में से 516 मत एनडीए के उम्मीदवार वैन्कैया नायडू के पक्ष में पड़े वही 244 मत यूपीए प्रत्याशी गोपालकृष्ण गांधी को मिले, वैन्कैया को गांधी से 272 वोट ज्यादा मिले, और उन्होने जीत हासिल की।
वैन्कैया नायडू की जीत पर पी.एम. नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए कहा कि वे देश के बैहतरीन उपराष्ट्रपति साबित हौगे और राष्ट्र निर्माण मै बखूबी अपनी भूमिका का निर्वाहन करेंगे, वही सरकार पूरी तरह राष्ट्र सेवा मै उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगी, प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित कई मंत्री इस जीत के बाद नायडू के निवास पर पहुचे और उन्हें बधाई दी, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी सहित अन्य विपक्ष के नेताओ ने भी उपराष्ट्रपति बनने पर वेंकैया नायडू को बधाई दी है।
वही वेंकैया नायडू ने सभी देशवासियो और सान्सदो का आभार मानते हुए कहा कि वे सम्वेधानिक मूल्यो के अनुसार राज्यसभा में कार्य करने की पूरी कोशिश करेंगे और सभी सांसदों की अपेक्षा का ख्याल रखेन्गे, जिससे राज्यसभा और सक्षम बन सके,
खास बात है देश के तीनो सर्वोच्च पदो राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द्, प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और अब उपराष्ट्रपति पद पर वेंकैया नायडू का काबिज होना भाजपा और एनडीए की बड़ी जीत मानी जा सकती है इस तरह दिल्ली तो एक तरह से आज कांग्रेस विहीन हो गई।