भोपाल / आईएएस वीणा राणा को मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव का अतरिक्त प्रभार सौंपा गया हैं, वह गुरुवार को सेवानिवृत्त होने वाले इकबाल सिंह बैंस की जगह पदभार ग्रहण करेंगी। वीरा राणा इकबाल सिंह बैंस के बाद सबसे ज्यादा सीनियर अधिकारी है।
वीणा राणा ने बुद्धवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात भी की थी, वह 1988 मैच की आईएएस है और मार्च 2024 में उनका रिटायरमेंट हैं। वर्तमान में वीणा राणा माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष एवं अपर मुख्य सचिव के पद पर है। जैसा कि इकबाल सिंह बैंस गत 30 नवंबर 2022 को सेवा निवृत्त होने वाले थे लेकिन सरकार ने उन्हें 30 मई 2023 तक एक्टेंशन दिया था, लेकिन जब मई माह में उनके रिटायरमेंट का समय आया तो मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ गये जिसको देखते हुए सरकार ने उन्हें नवंबर तक का सेवा विस्तार प्रदान किया था।
चुनाव आयोग ने वीणा राणा को मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव पद का अतरिक्त प्रभार दिया है इसके बाद प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग ने बुद्धवार रात 9 बजे इस आशय का आदेश जारी किया।
