-
वी डी शर्मा को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की कमान…
-
चंबल को पहली बार मिला दायित्व…
नई दिल्ली-भोपाल/ काफी इंतजार के बाद मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद पर वी.डी. शर्मा की आज ताजपोशी हो गई इस तरह पहली बार चंबल को बीजेपी ने प्रदेश के नेतृत्व की कमान सौपी है।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की सहमति के बाद, महासचिव अरुण सिंह के हस्ताक्षर से जारी पत्र में वीडी शर्मा को यह दायित्व सौपा गया है। जैसा कि आरएसएस के पुराने कार्यकर्ता रहे, वी डी शर्मा इस समय खजुराहो से सांसद है साथ ही जमीनी कार्यकर्ता के रूप में उनकी एक अलग पहचान है। वी डी शर्मा को राकेश सिंह की जगह नया प्रदेश अध्यक्ष पार्टी हाईकमान ने बनाया है।
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विष्णुदत्त शर्मा के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा हैं कि आप विद्दार्थी परिषद से आगे बड़े और पार्टी के कर्मठ जुझारू कार्यकर्ता के रूप में पहचान बनाई श्री तोमर ने कहा कि उनके अध्यक्ष बनने से मुरैना जिले का मान भी बढ़ा है श्री तोमर ने कहा मुझे पूर्ण विश्वास है वे सभी को साथ लेकर अपनी नई पारी की शुरूआत करेंगे और भाजपा को विस्तार देने के साथ आज के राजनीतिक परिदृश्य में जो चुनोतियाँ है उनका सफलता पूर्वक मुकाबला करेंगे और पार्टी को नई ऊर्जा प्रदान करेंगे।
जानकारी के मुताबिक बीजेपी के नये अध्यक्ष वी डी शर्मा 17 फरवरी को पद की शपथ लेंगे यह कार्यक्रम भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय पर शाम 4 बजे आयोजित होगा।