-
कोरोना वायरस से बचाव को लेकर स्कूलों में अवकाश घोषित
भोपाल -स्कूल शिक्षा विभाग ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिये प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शर्मा के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिये सभी स्कूलों में आगामी आदेश तक अवकाश घोषित किया गया है|
इस दौरान कक्षा 5 एवं 8 और कक्षा 10 और कक्षा 12 वी बोर्ड परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक होंगी। वही अवकाश के दौरान स्कूलों में सभी शासकीय एवं अन्य कार्य पूर्ववत जारी रहेंगे।