-
उत्तर प्रदेश के मंत्री चेतन चौहान की कोरोना से मौत…
-
क्रिकेटर से राजनेता बने थे चेतन चौहान…
-
उत्तर प्रदेश में कोरोना से दूसरे मंत्री का हुआ निधन
लखनऊ– पूर्व क्रिकेटर एवं उत्तर प्रदेश के केबीनेट मंत्री चेतन चौहान का कोरोना संक्रमण के चलते आज दुखद निधन हो गया उत्तर प्रदेश सरकार के यह दूसरे मंत्री है जिनकी मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई हैं।
मंत्री चेतन चौहान की पिछले दिनों तबियत खराब हुई थी इस दौरान उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था उसके बाद 11 जुलाई को वे कोरोना संक्रमित पाये गये थे और उनको गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था लेकिन उनकी तबियत में सुधार नही हुआ इसके साथ चेतन चौहान की किडनी भी संक्रमित हो गई जिससे उनकी स्थिति और अधिक खराब होती गई जिसके चलते उन्हें शनिवार को वेंटीलेटर पर रखा गया था लेकिन आज दोपहर बाद उनका निधन हो गया।
चेतन चौहान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर से राजनेता बने थे भारत के प्रमुख ओपनर रहे चेतन चौहान की लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर के साथ खेली गई कई शतकीय पारिया आज भी यादगार है 1977-78 की आस्ट्रेलिया के साथ भारत की पारी में उन्होंने उस समय के सबसे तेज गेंदबाज जैफ थॉमसन का जिस बखूबी से सामना किया वह उनकी यादगार पारी रही।
खास बात है भारतीय क्रिकेट में ओपनर के रूप में चेतन चौहान ने हजारों रन बनाये लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वे शतक नही बना पाये वे अक्सर नर्वस नाइंटी का शिकार हो जाते थे चेतन चौहान ने भारत की तरफ से 40 टेस्ट मैच खेले थे। लेकिन भारतीय क्रिकेट में उनकी ओपनर के रूप में लंबी लंबी कई परिया हमेशा याद रहेंगी।
चेतन चौहान काफी विनम्र और सरल व्यक्तित्व के धनी थे और दिलखुश इंसान थे उनकी खासियत थी कि क्रिकेट हो या राजनीति हमेशा गंभीरता बरतते थे जबकि अपने साथियों और जान पहचान वालों से मिलने पर खूब ठहाके भी लगाते थे।
मंत्री चेतन चौहान के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। खास बात है इससे पहले उत्तर प्रदेश की तकनीकि शिक्षा मंत्री कमलरानी बरुण की मौत भी कोरोना संक्रमण से हो चुकी हैं।