- उत्कल एक्सप्रेस हादसे में घायलो की संख्या 203 पर पहुंची
- इन्जीनियर रेल्वे बोर्ड सदस्य सहित 8 अफ़सरो पर कार्यवाही
मुजफ़्फ़रनगर – मुजफ़्फ़रनगर रेल हादसे में मरने वालो की संख्या 23 और घायलो की संख्या 203 पर जा पहुंची है जबकि 4 इन्जीनियर और अधिकारियो को निलंबित करने के साथ रेल्वे के चीफ़ ट्रेक इन्जीनियर का तबादला कर दिया गया है इसके अलावा रेल्वे डीआरएम दिल्ली, जीएम नोर्दन रेल्वे और इन्जीनियर रेल्वे बोर्ड के सदस्य ए. के. मित्तल को विभाग ने लम्बी छुटटी पर भेज दिया है पहली बार देखा गया जब रेल्वे इन्जीनियर बोर्ड के किसी सदस्य के खिलाफ़ कार्यवाही की गई है।
जैसा कि सम्भावना व्यक्त की जा रही थी कि खतोली रेल दुर्घटना रेल्वे प्रशासन की घोर लापरवाही की बजह से हुई थी आज रेल्वे ट्रेफ़िक बोर्ड के सदस्य एम. जमशेद ने मीडिया के सामने माना कि इस घटना मै रेल प्रशासन और कर्मचारियों की लापरवाही हो सकती है, पर अभी और तथ्य इकट्ठा किये जा रहे है। जमशेद के मुताबिक मीडिया ने बताया है कि ट्रेक पर काम चल रहा था और कुछ वीडीओ क्लीपिन्ग भी सामने आई है इसके अलावा हादसे के बाद ट्रेक पर भी औजार मिले है जिससे लगता है कि ट्रेक पर कुछ काम चल रहा था
उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटना में मध्यप्रदेश के जिन निवासियो की मौत हूई है उनके परोजनो को म. प्र. सरकार 2 – 2 लाख रु. का मुआवजा देगी यह जानकारी ग्वालियर के एडीएम शिवराज वर्मा ने दी है।