close
उत्तर प्रदेशदेश

मुजफ़्फ़रनगर के पास उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्‍त, 23 लोगो की मौत 100 घायल्, रेलमंत्री ने दिये जाँच के आदेश

Utkal Express Train Accident
  • मुजफ़्फ़रनगर के पास उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्‍त, 23 मरे 100 घायल
  • रेलमंत्री ने दिये जाँच के आदेश

मुजफ़्फ़रनगर – उत्तर प्रदेश के मुजफ़्फ़रनगर के खतौली गाँव के पास आज शाम उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमे आठ बोगी एक दूसरे पर चढ़ गई इस हादसे मै 23 लोगो के मरने और 100 के घायल होने की खबर है, बताया जाता है घटना के समय रेल्वे ट्रेक पर मरम्मत कार्य चल रहा था, रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने घटना की जांच के आदेश दे दिये है,

पुरी से हरिव्दार जा रही उत्कल एक्सप्रेस आज शाम करीब 4 बजकर 50 मिनट पर मुजफ़्फ़रपुर के खतौली गाँव के पास पहुँची तभी दुर्घटनाग्रस्त हो गई इस दौरान ट्रेन काफ़ी तेज गति में थी, और उसकी आठ बोगी एक के ऊपर एक चढ़ गई जिससे रेल में सवार लोगो में हडकम्प मच गया घटना की खबर लगते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और यूपी एटीएस के लोग मौके पर पहुंच गये और उन्होने तेजी से बचाव कार्य शुरू कर दिये, इस दौरान क्रेन की सहायता से बोगियो को अलग करने के साथ गैस कटर से बोगिया काटी गई और फ़ँसे हुए लोगो को बाहर निकाला गया, बाद मै एनडीआरएफ़ की टीमे भी वहा आ पहुंची जिससे राहत कार्य मै तेजी आगई, खबर लिखे जाने तक इस दर्दनाक रेल हादसे मै 23 लोगो की मौत हो गई वही करीब 100 लोग घायल हो गये है, जिनकी सख्या बड़ने की सम्भावना है,

बताया जाता है जब यह ट्रेन आ रही थी उस समय रेल्वे ट्रेक पर पटरियो का मरम्मत कार्य हो रहा था इससे साफ़ है कि इस घटना मै भारी लापरवाही रेल्वे प्रशासन की तरफ़ से हूई है और काम के दौरान रेल को लाइन क्लीयर की हरी झंडी क्यो दी गई, घटना के बाद रेल के चौदह डब्बे पटरी से उतर गये और एक बोगी पास के मकान पर चढ़ गई, लगता है छतिग्रस्त पटरी पर तेज गति से आती ट्रेन अचानक उछली और उसकी बोगिया आपस मै जोर से टकराई,लगता है ट्रेन ड्राईवर ने खतरा भापते ही तेजी से ब्रेक लगा दिये थे जिससे जोर की गड़गडा़हट हुई चश्मदीदो के मुताबिक हादसे के बाद कई जगह पटारियाँ जगह जगह टूटी पड़ी थी, रेल्वे प्रशासन ने मरने वाले लोगो के परिजनो को 3.50 लाख रु. मुआवजा और घायलो को 50 हजार रु. के की आर्थिक सहायता देने आदेश दिये है,

वही रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस रेल दुर्घटना की जांच के आदेश दिये है, इधर आर. जे. डी. नेता लालूप्रसाद यादव ने रेल हादसे के लिये रेल्वे प्रशासन को दोषी बताते हुए रेलमंत्री सुरेश प्रभु का इस्तीफ़ा मांगा है,

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!