-
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प 24 से दो दिवसीय भारत दौरे पर,
-
अहमदाबाद में रोड शो, मोटेरा स्टेडियम में करेंगे संबोधित,
-
आगरा घूमने के साथ ट्रम्प दिल्ली में करेंगे बिजनेस मीट,
नई दिल्ली– अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दो दिवसीय दौरे पर 24 फरवरी को भारत आ रहे है उनकी पत्नी मिलानिया भी उनके साथ होंगी। ट्रम्प सुबह 11.55 बजे एयर फोर्स के विशेष विमान से अहमदाबाद के हवाई अड्डे पर उतरेंगे और प्रधानामंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी की अगवानी करेंगे।
उनके भारत आगमन और सुरक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही है। अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का अहमदाबाद में रोड शो होगा जो 22 किलोमीटर लंबा होगा इस दौरान उनके साथ प्रधानामंत्री नरेंद्र मोदी भी होंगे अहमदाबाद में उनके स्वागत की जोरदार तैयारियां की गई है।
शहर में जगह जगह ट्रम्प और मोदी के स्वागत की तैयारियां की गई है पूरा अहमदाबाद शहर ट्रम्प और मोदी की दोस्ती से जुड़े पोस्टर और पेंटिंग से अटा पड़ा है और बीच मे भारतीय संगीत एव कला से जुड़े कलाकार अपने फन का इजहार करेंगे।
अहमदाबाद में विश्व के सबसे बड़े मोटेरा स्टेडियम में ट्रम्प भारत और विश्व की जनता को करीब एक घंटे तक संबोधित करेंगे मोटेरा स्टेडियम को इसके लिए तैयार किया गया है। जहां सुरक्षा के व्यापक इंतजामात किये गये है। मोटेरा स्टेडियम में एक लाख लोगों के बैठने की क्षमता है।इस तरह मोटेरा स्टेडियम दो देशों के ऐतिहासिक लम्हों का साक्षात प्रतीक बनेगा।
24 फरवरी दोपहर 3 बजे ट्रम्प अपने परिवार के साथ आगरा जायेंगे जहां वे अपनी पत्नी मेलानीया के साथ प्रेम के प्रतीक ताजमहल का दीदार करेंगे और यहां वे 45 मिनट तक रुकेंगे और मिलेनिया के साथ अपनी पुरानी यादों को ताजा करेंगे। इस दौरान ब्रज के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन भी मेहमानों के सामने करेंगे। आगरा आने के प्रारंभ में आगरा के मेयर नवीन जैन ट्रम्प को चाँदी की चाबी सौपेंगे जो आगरा में प्रवेश का प्रतीक होगी।
ट्रम्प के दौरे के दौरान 25 फरवरी को नई दिल्ली के ताजमहल होटल में बिजनेस मीट होगी जिसमें देश के सौ उद्यमी और व्यवसायी शिरकत करेंगे। यह मीट 45 यूएस इंडिया, अनंत सेंटर सीआईआई और इंडिया स्पोरा के सहयोग से हो रही है जिसका विषय “द इंडिया -यूएस बिजनेस स्टोरी,अपॉरचुनिटी इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप दिया गया है।
25 फरवरी को नई दिल्ली आने पर राष्ट्रपति ट्रम्प राजघाट भी जायेंगे और महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे उनके लंच और 8 बजे होने वाले रात्रि भोज की भी व्यापक तैयारियां की गई है। राष्ट्रपति ट्रम्प उनकी पत्नी मिलानिया को दिल्ली में आयोजित राजकीय भोज में स्वर्ण जड़ित बर्तनों में भोजन परोसा जायेगा जिंन्हे जयपुर के ज्वेलर्स अरुण पाबूवाल ने तैयार किया है।