-
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया कोरोना की गिरफ्त में,
-
मॉस्क पहनने से परहेज करते थे ट्रंप
वॉशिंगटन – अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप कोरोना पॉजिटिव हो गये है और फिलहाल दोंनो ही कवारेंटाईन हो गये है, जैसा कि राष्ट्रपति ट्रंप मास्क लगाने को लेकर कभी भी गंभीर नजर नही आये और अधिकांश मौकों पर वे मास्क लगाने वालों का उल्टा मखौल उड़ाते देखे गये। लेकिन ट्रंप के लिये दूसरी प्रेसीडेंशियल डिबेट में शिरकत करना अब मुश्किल हो गया हैं।
गुरूवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सीनियर एडवाईजर होप हिक्स गुरूवार को कोरोना संक्रमित पाई गई थी जो संक्रमित होने से पहले ट्रंप के साथ दौरे पर रही थी उंसके बाद ट्रंप दंपत्ति ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया और दोनों ही शुक्रवार को आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाये गये। उंसके बाद डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप कवारेंटाईन हो गये हैं। लेकिन अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आज से 13 दिन बाद 15 अक्टूबर को होने वाली दूसरी प्रेसीडेंशियल डिबेट में भाग लेना मुश्किल नजर आ रहा हैं।
खास बात है राष्ट्रपति ट्रंप मास्क लगाने से हमेशा बचते नजर आये तो कई मौकों पर उन्होंने मास्क लगाने वालों का मजाक भी उड़ाया ,जैसा कि पिछले दिनों व्हाइट हाउस की प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने साफ कहा था कि मैं अपने एडवाइजर की इस बात से सहमत नही हूं कि वैक्सीन से ज्यादा मास्क लगाना प्रभावी हैं वही ट्रंप ने ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो के उस बयान पर भी अपनी सहमति जाहिर की थी जिसमें बोलसोनारो ने कोरोना को मामूली फ्ल्यू बताया था।
अमेरिका की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल ने व्हाइट हाउस के लिये फरवरी में मास्क मंगाये थे लेकिन ट्रंप अधिकांश तौर पर बिना मास्क के नजर आये इसके अलावा पिछले हफ्ते विस्कॉन्सिन की रैली में भी वे बिना मास्क के दिखे ।उससे पहले ट्रंप ने डेमोक्रेट के प्रत्याशी जे. बाइडेन के मास्क लगाने पर उनका मख़ौल उड़ाया था।
जबकि व्हाइट हाउस में को वायरस टॉस्क फोर्स के चीफ डॉ एंथोनी फौसी और ट्रंप के बीच हाल में मास्क और वैक्सीन को लेकर मतभेद भी सामने आये हैं वहीं डॉ फौसी ने कहा कि मैं सभी से कोरोना से बचने के लिये मॉस्क लगाना जरूरी बताता हूं लेकिन लोग मानते नही है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप कम बार ही मास्क में नजर आये दो विशेष मौकों पर वे मास्क में दिखे 12 जुलाई को वाशिंगटन स्थित वॉल्टर रीड मिलिट्री हॉस्पिटल में दौरे और पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट के दिवंगत जस्टिस गिंसवर्ग के श्रद्धांजलि सभा में मास्क पहने थे।