झांसी/ उत्तर प्रदेश के बाहुवली अतीक अहमद का मझला बेटा असद और उसके साथ कुख्यात शूटर गुलाम मोहम्मद झांसी के पारीक्षा बांध के पास हुए एनकाउंटर में मारे गए बताया जाता है यूपी एसटीएफ और बदमाशों के बीच 30 मिनट तक फायरिंग हुई और 45 राऊंड गोलियां चली, बताया जाता है असद और उसके साथी ने पुलिस पर विदेशी पिस्टल से फायरिंग की और पुलिस की जवाबी कार्यवाही में दोनों ढेर हो गए।
असद और उसके साथी शूटर गुलाम का यूपी एसटीएफ 48 दिन से पीछा कर रही थी 15 दिन पहले इनकी लोकेशन यूपी एमपी और यूपी राजस्थान बॉर्डर पर मिली थी और उन्हें गिरफ्त में लेने के लिए एसटीएफ ने यहां पड़ाव डाल रखा था। एसटीएफ के डीआईजी अनंत देव तिवारी के मुताबिक पुलिस टीम को असद की लोकेशन झांसी से करीब 20 किलोमीटर दूर बड़ागांव थाना क्षेत्र के पारीक्षा डेम के पास मिली थी पुलिस ने जब इनकी घेराबंदी की तो यह बाइक पर सवार होकर भागने लगे और दोनों ने पुलिस पर विदेशी पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी एसटीएफ पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्यवाही की और दोनों गोली लगने से नीचे गिर गए बाद में पुलिस दोनों को लेकर अस्पताल लेकर आई जहां डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है इस मुठभेड़ में 49 राऊंड फायरिंग हुई घटना स्थल से पुलिस को इनकी विदेशी पिस्टल भी मिली है पुलिस अफसरों के मुताबिक असद ने ब्रिटिश पिस्टल बुलडॉग 455 बोर से और गुलाम ने 7.63 बोर की वॉल्थर पिस्टल से पुलिस पर फायरिंग की थी। एसटीएफ की जिस टीम से इनकी मुठभेड़ हुई उसमें 12 सदस्य थे ।जैसा कि उमेश पाल हत्याकांड में जो शूटर्स शामिल थे उनमें असद के साथ गुड्डू मुस्लिम, गुलाम मोहम्मद साबिर उस्मान और अरबाज प्रमुख थे इनमें से अरबाज और उस्मान का पहले एनकाउंटर हो चुका है।
जैसा कि 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल पर हमला किया गया उस समय असद को कार में बैठा रहना था लेकिन वह कार से बाहर निकला और अन्य शूटर्स के साथ उसने भी उमेश पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी इसके बाद ही यूपी एसटीएफ सक्रिय हुई और इसको पकड़ने के लिए 18 टीमें बनाई गई थी दोनों फोन सिम बदल रहे थे इसलिए एसटीएफ ने 4400 सौ सिम कार्ड ट्रेक किए 9 राज्यों में छापेमारी की करीब 6 सैकड़ा लोगों से पूछताछ की और पनाह देने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया तब जाकर झांसी की लोकेशन मिली इसी के बाद एसटीएफ़ की 12 सदस्यीय टीम ने इनकी घेराबंदी की।
बताया जाता है गैंगेस्टर से नेता बने अतीक अहमद के 5 पुत्र है जिसमें सबसे बड़ा बेटा उमर लखनऊ जेल में और उससे छोटा अली नैनी जेल में है तीसरे नंबर का बेटा था असद चौथे और पांचवें नंबर के दो बेटे नाबालिग है जो राजरूपपुर स्थित बाल सुधार गृह में हैं। असद की मौत की खबर अतीक अहमद को गुरूवार को प्रयागराज की अदालत में कोर्ट पेशी के दौरान मिली जिसे सुनकर वह रो पड़ा और बोला कि बेटे की मौत के लिए मैं खुद जिम्मेदार हूं यह सब मेरी वजह से हुआ।
लेकिन इस एनकाउंटर को लेकर समाजवादी पार्टी ने सबाल उठाए है मध्यप्रदेश के बोरवा में गुरुवार को एक कार्यक्रम में आए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा यूपी में कई फर्जी मुठभेड़ हुई आज सुनने में आया कि उत्तर प्रदेश में एक और फेक एनकाउंटर हुआ है यूपी में अपने फिल्मी डायलॉग.. मिट्टी में मिला देंगे.. ये वह डायलॉग है जिसे कानून और संविधान पर भरोसा नहीं है सबसे ज्यादा अंगुली अगर फेक एनकाउंटर पर उठा रही है तो वह यूपी सरकार पर उठ रही है ह्यूमन राइट्स के नोटिस यदि किसी को सबसे ज्यादा मिले तो वह यूपी सरकार है उन्होंने कहा कस्टोडियन डेथ सबसे ज्यादा यूपी में ,सरकार केवल डायलॉग पर चल रही है जब कभी जांच होगी तो ऐसे अधिकारी बेनकाब होंगे।