-
उत्तर प्रदेश का कुख्यात अपराधी 50 हजार का इनामी जडेजा
-
और म.प्र. का शातिर बदमाश भीमा सहित 6 शातिर अपराधी गिरफ़्तार,
-
भारी मात्रा में हथियार बरामद
ग्वालियर / ग्वालियर क्राइमब्रांच ने शुक्रवार को यूपी के कुख्यात बदमाश अजय जडेजा और एमपी के बदमाश भीमा यादव सहित छह बदमाशों को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। मुखबिर से मिली खबर के आधार पर क्राइमब्रांच ने जौरासी इलाके में नाकेबंदी की। और यूपी की ओर से ग्वालियर आ रही दो कारों को अपने कब्जे में लिया।
जिसमें कुल छह लोग सवार थे, पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो यूपी निवासी पचास हजार का इनामी बदमाश अजय जडेजा, भिंड निवासी तीस हजार का इनामी बदमाश भीमा यादव और उनके चार अन्य़ साथी थे। तलाशी लेने पर कार से तीन पिस्टल, तीन कट्टे और जिंदा कारतूस बरामद हुए।
50 हजार का इनामी बदमाश अजय जडेजा पर यूपी, एमपी, हरियाणा और दिल्ली में 31 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज है यूपी पुलिस ने इस पर 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा है, वहीं भीमा यादव भिंड का रहने वाले जिस पर सिपाही की हत्या सहित कई मामले दर्ज है, बीते 7 दिसंबर को भीमा यादव भोपाल से भिंड के लिए पेशी पर लाया गया था।
भोपाल पुलिस के जवान जब भिंड से भोपाल लौट रहे थे, उसी दौरान भीमा के साथियों ने ग्वालियर के महाराजपुरा थाने के लक्ष्मगढ इलाके में पुलिसकर्मिय़ों की आंखो मे मिर्ची झोंक दी और हमला किया फिर सिपाहियों की इंसास रायफल लेकर फरार हो गए थे। भीमा को फरार कराने की योजना का मास्टर माइंड यूपी का बदमाश अजय जडेजा ही था।
दरअसल भिंड के बदमाश भीमा की ससुराल यूपी के मैनपुरी में है, वही अजय जडेजा भी मैनपुरी का रहने वाला हैं जिसकी भीमा के साले अवनीष से दोस्ती थी। अवनीष के जरिए ही अजय और भीमा की पहचान हुई थी। भीमा जब सिपाही की हत्या के मामले में भोपाल जेल में बंद था, तब उसको भगाने की प्लानिंग तैयार की गई थी, जिसका खाका अजय ने रचा था, इसमें भोपाल पुलिस के एक जवान की भूमिका भी शामिल थी।
7 दिसंबर को इसी प्लानिंग के तहत अजय ने अपने साथियों के साथ भीमा को छुडाने के लिए पुलिस पर हमला किया था। ग्वालियर पुलिस ने अब यूपी, दिल्ली और हरियाणा पुलिस को अजय जडेजा की गिरफ्तारी की खबर दी है। पुलिस को उम्मीद है कि बदमाशों से कई और वारदातो का खुलासा होगा, यह गैन्ग लम्बे समय से हत्या लूट और कई अपराधिक घटनाओ में लिप्त रहा हैं जिनकी यूपी और एम पी दिल्ली हरियाणा सहित अन्य प्रान्तो की पुलिस को लम्बे समय से तलाश थी,