झोलाछाप डॉक्टर ने ली मासूम की जान, इंजेक्शन लगाते ही बच्ची की मौत डॉक्टर गिरफ्तार
ग्वालियर – ग्वालियर के घाटीगांव इलाके में एक झोलाछाप डॉक्टर की करतूत के चलते ढाई साल की बच्ची को असमय ही मौत के मुंह में जाना पड़ा। दरअसल अशोका मार्केट घाटीगांव में छविराम बघेल नामक एक आरएमपी डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस करता हैं। पास के गांव में रहने वाले राजकुमार जाटव ढाई साल की बेटी बंदना को गले में दर्द की शिकायत के बाद उसके परिजन डॉक्टर बघेल के पास लेकर पहुंचे थे।
डॉक्टर ने दवा लिखने के साथ ही बच्ची को एक इंजेक्शन लगाया इंजेक्शन लगाने के बाद बंदना की दादी से डॉक्टर ने मालिश करने को कहा थोड़ी देर बाद ही बच्ची की आंखें खुली रह गई। परिजनों ने बच्ची की मौत के बाद हंगामा खड़ा कर दिया। घांटीगांव पुलिस मौके पर पहुंची डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गौरतलब है कि जुलाई महीने में घाटीगांव इलाके में ही 35 झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ जिला प्रशासन ने करवाई की थी। इनमें से तेरह के खिलाफ न्यायालय में अभियोग पत्र भी दाखिल हो चुका हैं बावजूद इसके निजी प्रैक्टिसनर और झोलाछापों गतिविधियो पर कोई अंकुश नही लगा है।