-
अनलॉक -4 , क्या खुलेगा क्या रहेगा बंद…
-
केंद्र की गाइडलाइन जारी… खुलता इंडिया – बढ़ता कोरोना…
नई दिल्ली- कोरोना का कहर पूरे विश्व मे अपने चरम पर है….सिर्फ भारत मे कोरोना मरीजो की संख्या 35 लाख से ऊपर पहुँच गयी है …..तो 63 हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी हैं …राहत की बात ये है कोरोना का रिकवरी रेट 76 प्रतिशत के आसपास है। इस बीच अनलॉक का अगला चरण शुरु होने वाला है जिसे अनलॉक-4 के नाम से जाना जाएगा।
सबसे बड़ी राहत है कि अब प्रदेशों को लॉक डाउन लगाने की अनुमति नही होगी अब एक राज्य से दूसरे राज्य में कोई भी आ जा सकेगा, जबकि कुछ खास रियायतें है आधा सितंबर खत्म होने के बाद ही लोगों को मिलेंगी। जबकि रेलगाड़ियों के संचालन पर कोई भी बात सामने नही आई है, लेकिन जिन गतिविधियों में सरकार ने छूट दी है, उसमें मास्क थर्मल स्कैनिंग हैंड वाश और सेनेटराइज व्यवस्था आवश्यक रूप से मुहैया कराने की बात कही है।
आगामी माह सितंबर से शुरू होने वाले इस चौथे चरण में देश में मेट्रो ट्रेन 7 सितंबर से सरकार की शर्त और गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए पटरी पर दौड़ना शुरू होंगी वही वंदे भारत मिशन के तहत हवाई सेवाएं चालू रहेंगी इसके साथ ही 21 सितंबर से सामाजिक धार्मिक शादी समारोह अंतिम संस्कार, सियासी खेल और मनोरंजन कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे।
लेकिन इन कार्यक्रमों में 100 लोगों से अधिक लोग इकट्ठा नही होंगे। लेकिन इसमें अभी 20 सितंबर तक पुरानी गाइड लाइन ही मानी जायेगी.. वही ओपन एयर थिएटर भी खोलने की अनुमति दी गयी है। काँटेन्मेंट जोन में अभी पाबंदी जारी रहेगी और स्कूल कॉलेज कोचिंग क्लासेज 30 सितंबर तक बंद रहेंगे… जबकि स्विमिंग पूल, सिनेमा हॉल को अभी खोलने की अनुमति शासन ने नही दी है।
राज्य सरकारें अनलॉक -4 में कंटेन्मेंट जोन के बाहर केंद्र की सहमति के बिना लॉक डाउन नही लगा पायेगी और अब देश के राज्यों के बीच आवागमन से प्रतिबंध पूर्ण रूप से हटा लिया गया है …और इसमें अब ई पास की जरूरत नही होगी।
इधर जबकि मध्यप्रदेश सहित कई प्रांतों में अभी कोरोना के एवरेज मामले बढ़ते जा रहे है, ऐसे समय में अनलॉक-4 में केंद्र सरकार की जारी गाइडलाइन कितनी फायदेमंद होगी या विपरीत असर डालेंगी ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।