युवक की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या, मृतक और हत्यारे दोनों अज्ञात
ग्वालियर- ग्वालियर में एक युवक की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई। मामला शहर के मरीमाता इलाके का है। जहां आज सुबह एक युवक की लाश खून से लतपथ मिली। युवक की हत्या पत्थरों से कुचलकर की गई थी। फिलहाल युवक अभी अज्ञात है।
वहीं हत्या की खबर लगते ही पड़ाव थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और वह मामले की तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक युवक की हत्या के पीछे उसके करीबी दोस्त हो सकते हैं। क्योंकि घटनास्थल के पास से शराब की बोतलें मिली है। जिससे लगता है कि युवक के दोस्तों ने शराब पी होगी और उसके बाद किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा। विवाद के बाद उसकी हत्या कर दी गई होगी। पुलिस का ये भी अनुमान है कि इस हत्याकांड में 2 से ज्यादा लोगों का हाथ है। क्योंकि जिस तरह से हत्या की गई है, उससे लगता है कि यह किसी एक व्यक्ति का काम नहीं है। फिलहाल पड़ाव थाना पुलिस जांच में जुट गई है।
साथ ही युवक युवक की शिनाख्त में लग गई है। जिससे उसके घर वालों तक पहुंचा सके और हत्या के कारणों का खुलासा भी हो सके। पड़ाव थाना टीआई संतोष सिंह ने यहा बताया कि एक युवक की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गयी है, हत्या के पीेछे कौन लोग है, उनकी तलाश की जा रही हैं साथ ही युवक की शिनाख्त भी की जा रही हैं।