-
राशन वितरण अव्यवस्था को लेकर कलेक्ट्रेड पर संयुक्त मोर्चे का सत्याग्रह
-
प्रशासन को दिया ज्ञापन
ग्वालियर – मध्यप्रदेश के ग्वालियर में इस कोरोना संकट के दोरान जरूरतमंद जनता को राशन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर बामपंथी दलों सहित अन्य राजनीतिक पार्टीयों के कार्यकर्ताओ ने आज कलेक्ट्रेड पर सत्याग्रह आंदोलन किया इस दौरान कार्यकर्ताओ ने लॉक डाउन के नियमों औऱ फिजिकल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया।
इस अवसर पर नेताओ ने आरोप लगाये कि एक तरफ आम गरीब मेहनतकश मजदूर राशन सहित छोटी छोटी चीजों के लिये परेशान हैं वही दूसरी तरफ प्रशासन सत्ताधारी पार्टी के साथ मिलकर उपचुनावों की तैयारियों में मशगूल हैं। संयुक्त मोर्चे के नेताओं ने राशन व्यवस्था को सुधारने और लोगों को केरला की तर्ज पर 16 आवश्यक चीजों को उपलब्ध कराने की माँग की हैं।
आज माकपा भाकपा आम आदमी पार्टी भाकपा(माले) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी,राष्ट्रीय समानता दल, भाअ अधिकार पार्टी भारतीय राष्ट्रीय मज़दूर दल के संयुक्त नेतृत्व में कलेक्ट्रेड पर यह सत्याग्रह आन्दोलन हुआ। इन पार्टी नेताओं का कहना था कि आज आम गरीब मजदूर रोजाना कमाकर अपने परिवार का पेट पालने वाले ग्वालियर के परिवार काफी परेशान है राशन वितरण व्यवस्था फेल हैं ।
उन्हें राहत पहुचाने के लिये हम प्रशासन को सचेत करने आये है उनका आरोप था कि राशन वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता नही है सर्वदलीय राहत समितिया ना बनाकर सत्ताधारी लोगो के जरिये राशन वितरण का काम किया जा रहा है।
नतीजा यह हुआ है की बड़े पैमाने पर ऐसे लोग है जिन्हें सरकारी राशन उपलब्ध नही हो सका है, जिससे लोग भुखमरी का शिकार हो रहे है, दूसरी ओर बहुत बड़े पैमाने पर राशन घोटाला होने की आशंका है। नेताओं का कहना था राशन वितरण में आटे की कम तोल का प्रकरण भी सामने आ चुका हैं ।
सभी संगठनो की मांग है कि केरल की तर्ज पर सरकारी राशन की दुकानों से खाने की 16 अवश्य बस्तुये मिलनी चाहिये राशन कार्डधारी लोगो को अभी तक राशन नही मिला है उन्हें शीघ्र राशन उपलब्ध कराया जाये बंद बीपीएल और अत्योदय कार्ड शुरू किये जायें।
इस आशय का एक ज्ञापन भी संयुक्त मोर्चा के नेताओंने एडीएम किशोर कन्याल को सौपा, इस अवसर पर अखिलेश यादव अशोक पाठक सुग्रीव सिंह कुशवाह विशाल किटकिरिया सुरेंद्र सिंह जायसवाल, बादाम सिंह कुशवाह प्रमुखता से मोजूद थे ।