close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

अग्रवाल समाज की अनूठी पहल, विधवा विधुर विकलांग और उम्रदराज युवक युवती परिचय सम्मेलन 2 एवं 3 सितंबर को ग्वालियर में

Indian Wedding Intro by Agarwal Samaj
Indian Wedding Intro by Agarwal Samaj

ग्वालियर / मप्र के ग्वालियर का अग्रवाल समाज जल्द एक अनूठी और सराहनीय पहल करने जा रहा है जिसके अंतर्गत वह समाज की विधवा, विधुर ,तलाकशुदा 35 से 45 वर्ष के उम्रदराज और विकलांग युवक- युवतियों के वैवाहिक रिश्तों के लिए एक भव्य परिचय सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है दो दिवसीय यह सम्मेलन 2 एवं 3 सितंबर 2023 को संपन्न होगा अग्रवाल संगठन जनकगंज की एक महत्वपूर्ण बैठक में यह निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया।

बैठक के प्रारंभ में महाराजा अग्रसेन की पूजा अर्चना के साथ माल्यार्पण किया गया उसके उपरांत आरती हुई। अग्रवाल संगठन जनकगंज के अध्यक्ष सतीश गोयल की अध्यक्षता में संस्था के कार्यालय पर संगठन के पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों की बैठक में कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया।अध्यक्ष श्री गोयल ने बताया कि 2 और 3 सितंबर को समाज का परिचय सम्मेलन छत्री बाजार स्थित देवगन गार्डन में संपन्न होगा जिसमें विधवा विधुर तलाकशुदा, 35 से 45 वर्ष तक के उम्रदराज एवं विकलांग युवक युवतियां इस परिचय सम्मेलन में सम्मालित होंगी। उन्होंने कहा इस युवक युवती सम्मेलन को हर तरह से सफल बनाने के लिए हम सभी को अभी से की जान से जुट जाना होगा यह हमारे समाज का कार्य है इसलिये हम सभी का दायित्व और अधिक बढ़ जाता है इसलिए मिलजुलकर समूचे समाज को जोड़कर हमें इस आयोजन को सफल बनाना है।

समाज की प्रमुख कार्यकर्ता इंदिरा मंगल ने कहा कि यह सही है कि हमारा समाज प्राचीन समय से भारतीय परंपरा और संस्कृति से जुड़ा रहा है लेकिन समाज के उत्थान जरूरत और भविष्य की चुनौतियों को देखते आज के परिपेक्ष्य में ऐसे आयोजनों का काफी महत्व है हम सभी को मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने के हर संभव प्रयास करना होंगे और ज्यादा से ज्यादा परिवार और खासकर उनकी बेटियों को भी इस कार्यक्रम से जोड़ना होगा। जबकि समाजसेवी ममता सिंगल ने कहा एक सक्रिय कार्यकर्ता की तरह समाज के अपने संगठन से मै विगत 32 सालों से जुड़ी हुई हूं अब बड़ा ही शुभ दिन आया जब संगठन परिचय सम्मेलन कर रहा है मेरी और हम सभी की जो ड्यूटी बनती है दिन रात मेहनत करके सम्मेलन को सफल बनाना है हमारे समाज में लड़कियों की एंट्री कम आती रही है इसलिए हर बेटी के घरों पर संपर्क करना होगा और परिवारों को भी सम्मेलन में आने के लिए प्रोत्साहित करना होगा।

बैठक की विशेष अतिथि डॉ मंजुला सिंघल ने कहा हमें एकजुटता के साथ अग्र वंश को आगे बढ़ाना है इसीलिए अन्य समाज के बेटियों के रिश्तो को भी इसमें एंट्री देना चाहिए। माया जिंदल ने कहा कि एक टीम वर्क के रूप में सब को जिम्मेदारी देकर कार्य करेंगे तो सम्मेलन अवश्य सफल होगा रमाकांत जी ने कहा इस सम्मेलन में दिव्यांगों को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाए सम्मेलन को अच्छे से अच्छा स्वरूप दिया जाएं, एक ही जगह एक ही मंच पर इस तरह की प्रविष्टियां सबको मिल जाएंगी इस तरह के बायोडाटा के रिश्ता मिलने में बहुत दिक्कतें आ रही हैं लेकिन सम्मेलन के तहत आपस में रिश्ते जुड़ेंगे और शादी भी तय होंगी इसके तहत सभी बहनों ने अपनी अपनी जिम्मेदारी ली जो सराहनीय है क्योंकि यह सम्मेलन पहली बार अग्रवाल समाज में होने जा रहा है।

बैठक में काफी सख्या में समाजसेवी और महिलाएं मोजूद रही जिसमें माया जिंदल इंदिरा अग्रवाल रेखा गोयनर सविता गुप्ता रजनी बंसल उमा गर्ग पूनम गोयल तृप्ति अग्रवाल मणि कंसल सुनीता गोयल सीमा गर्ग लता गुप्ता सुनीता गोयल सविता सिंह राकेश कंसल राजेश गोयल ममता गोयल के नाम प्रमुखता शामिल है। सभी ने बढ़-चढ़कर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!