close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

विधायक प्रवीण पाठक की अनोखी पहल, स्कूली बच्चों को दिखाया ग्वालियर का मेला

Praveen Pathak MLA
Praveen Pathak MLA
  • विधायक प्रवीण पाठक की अनोखी पहल,

  • स्कूली बच्चों को दिखाया ग्वालियर का मेला

ग्वालियर/ ग्वालियर की दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक कुछ अलग करने के लिए जाने जाते है आज उन्होंने एक अनोखी पहल की जिसमें उन्होंने दो शासकीय विद्यालयों के करीब 600 बच्चों को ग्वालियर व्यापार मेले का भ्रमण कराया जिसमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मामा का बाजार एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय सिंकन्दर कम्पू के छात्र छात्रा शामिल थे

MLA Praveen Pathak in Gwalior Fair
MLA Praveen Pathak in Gwalior Fair

मेला भ्रमण के दौरान स्कूली बच्चों में खास उत्साह देखा गया और उन्होंने विधायक के साथ मेले का खूब लुफ्त उठाया इस दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त थी विधायक श्री पाठक के साथ छात्र छात्राओं ने झूला सेक्टर में झूला झूला तो अन्य खेल तमाशो के साथ साथ भूत बंगला भी देखा तो अन्य मनोरंजनों का मजा भी खूब लिया, इस दौरान बच्चें काफी खुश नजर आए उनका कहना था यू तो वे परिवार के साथ मेला देखने आते है लेकिन दोस्तों और खासकर विधायक के साथ मेला देखने का एक अलग ही आनंद है।

वही विधायक प्रवीण पाठक का कहना था कि बच्चों का दिल मासूम होता है उन्हें उनकी इच्छाओं के मुताबिक परिवरिश देना जरूरी है जिसमें खेल और मनोरंजन विशेष है जो शिक्षा के साथ जरूरी है मेरी सोच है स्कूली बच्चों के मानसिक विकास के लिये यह भी जरूरी है इसलिये आज इनको मैं मेला दिखाने आया हूं। खास बात थी कि मेला भ्रमण के बाद बच्चों के लिये भोजन की भी व्यवस्था मेला परिसर में कई गई थी।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!