close
दिल्ली

केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश अगड़ी का कोरोना से निधन

  • केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश अगड़ी का कोरोना से निधन

  • पीएम ने दुख जताया

 

नई दिल्ली- केंद्रीय सरकार के रेल राज्यमंत्री सुरेश अगड़ी का कोरोना से आज शाम इलाज के दौरान दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। श्री अगड़ी मोदीं संरकार के पहले मंत्री है जिनका कोरोना संक्रमण के चलते निधन हुआ है । श्री अगड़ी कर्नाटक के बेलगाम से सांसद थे।

रेल राज्यमंत्री सुरेश अगड़ी 11 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव हुए थे और उन्हें अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान में भर्ती कराया गया था जहां आज शाम इलाज के दौरान उनका निधन हो गया, 65 वर्षीय श्री अगड़ी का जन्म कर्नाटक राज्य के बेलगाम के गांव कोप्पा में हुआ था आप 2004 से 2019 तक लगातार 4 बार बेलगाम से बीजेपी सांसद थे। कर्नाटक से अगड़ी दूसरे सांसद है जिनकी कोरोना संक्रमण से मौत हुई इससे पहले कर्नाटक के राज्यसभा सांसद अशोक गस्ती का भी कोरोना से निधन हो चुका है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री अगड़ी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वे पार्टी के असाधारण एवं समर्पित कार्यकर्ता और प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी थे उन्होंने कर्नाटक में बीजेपी को मजबूत करने में काफी मेहनत की।

Leave a Response

error: Content is protected !!