ग्वालियर / मप्र के ग्वालियर में बाइक सवार अज्ञात युवकों ने अपने फ्रेंड के साथ स्कूटी पर जा रही एक छात्रा की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना शहर के सिंधी कॉलोनी के बेटी बचाओ चौराहे के नजदीक की बताई जा रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है साथ ही वह आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगाल रही है।
बताया जाता है छात्रा का नाम अक्षया है जो अपने फ्रेंड युवक के साथ कोचिंग पढ़ कर स्कूटी से घर जा रही थी तभी बदमाशों ने सिंधी कॉलोनी इलाके के तिलक नगर स्थित बेटी बचाओ चौराहे पर स्कूटी चला रही छात्रा को निशाना बनाते हुए गोली मारी जो उसे सीने में लगी घटना के बाद घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही माधोगंज थाना पुलिस वारदात स्थल पर पहुंची और तफ्तीश शुरू की पुलिस ने बदमाशों की पहचान करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खागालना शुरू कर दिया। वहीं स्कूटी पर सवार छात्रा के साथ सवार फ्रेंड से भी बदमाशों के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है मृतक छात्रा कक्षा 11 वी की स्टूडेंट बताई जा रही है। पुलिस ने फिलहाल अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है साथ ही आरोपियों की तलाश के अलावा पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है । सूत्रों के मुताबिक इस हत्याकांड में सुमित नाम के युवक का नाम सामने आया है बताया जाता है यह युवक पहले मृतक छात्रा का दोस्त था।