ग्वालियर- ग्वालियर की थाटीपुर पुलिस ने पारिवारिक विवाद में अपने चाचा की हत्या कर फरार हुए भतीजे को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है..आरोपी के एक साथी को भी पुलिस ने पकडा है..दोनों के खिलाफ स्थायी वारंट थे..2013 में थाटीपुर इलाके में अशुतोष पाठक की गला रेतकर हत्या की थी और लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी वरूण ने अपने को लाबालिग बताते हुए दस्तावेज पेश किए थे।
लेकिन उसकी उम्र की जांच में दस्तावेज फर्जी निकले और वो फरार हो गया। पुलिस ने उसके साथी अम्बरीश शुक्ला को भी गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए है। इसमें उसके रिश्ते में भतीजे लगने वाले वरुण पाठक को नामजद किया गया था..शनिवार की रात वरुण और उसके साथी के सुरेश नगर में मौजूद होने की सूचना पुलिस को मिली थी पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।