close
दतियादेशमध्य प्रदेश

दतिया में ताऊ और भतीजे की करेंट लगने से मौत, खेत में पानी देने के दौरान हुआ हादसा

Died due to Electric shock
Died due to Electric shock

दतिया / मध्यप्रदेश के दतिया में करंट लगने से भतीजे और ताऊ की दर्दनाक मौत हो गई जिले के ग्राम थरेट में अपने खेत में पानी देने के दौरान यह दुखद हादसा हुआ है।

जानकारी के अनुसार सेवढ़ा तहसील के थरेट गांव में यह घटना हुई है बताया जाता है अपने ताऊ प्रहलाद शर्मा के साथ भतीजा हिमांशु खेत की फसल को पानी देने आया था जब वह मोटर से पानी दे रहे थे तभी भतीजे हिमांशु का पैर एक बिजली के तार पर पड़ गया जिससे करेंट लगने से वह चिपककर तड़फ़ने लगा ताऊ ने जब देखा तो वह उसे बचाने लगे जिससे उन्हें भी करेंट लगा और वह वही गिर गए और दोनों की मौत हो गई बाद में जब उनके परिजन और ग्रामीण वहां पहुंचे तो देखा दोनों के शव खेत में पानी में पड़े है।

खबर मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। लेकिन एक ही परिवार के दो लोगों की मौत होने से कस्बे में मातम पसरा हुआ है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!