-
यूएन ने जैश सरगना मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया,
-
भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत
न्यूयार्क / सयुक्त राष्ट्र ने आज जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकवादी घोषित कर दिया है इसे भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत के रूप में देखा जा रहा हैं पिछले 10 सालों से भारत इसको अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किये जाने की मांग यूएन में प्रभावी ढंग से करता आ रहा था।
सयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद ने जैश सरगना मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकवादी घोषित कर दिया है जबकि यूएन में पाकिस्तान की शह पर चीन हमेशा उसका बचाव करता रहा था, ग्लोबल आतंकी करार दिए जाने के बाद अब मसूद अजहर के किसी दूसरे देश मे जाने पर पाबंदी लग गई हसि साथ ही वह अब हथियार का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा उसकी दुनिया में जहाँ भी संपत्ति है वह जब्त होगी।
इस तरह अब पाकिस्तान उसे बचा नहीं सकेगा। खास बास्त है इसे अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कराने में भारत के साथ अमेरिका फ्रांस और ब्रिटेन का भी पूरा प्रयास रहा पिछले चार बार चीन ने वीटो का इस्तेमाल कर इसे बचाया था लेकिन पांचवी बार उसने भी सहमति दे दी जिसके बाद यूएन ने इसे वैश्विक आतंकी घोषित करने में देरी नहीं की।
जैश सरगना मसूद अजहर भारत की जमीन खासकर जम्मूकश्मीर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता रहा है और इसका संगठन यहाँ रहने वाले लोगों खासकर नौजवानों को भारत के खिलाफ भड़काने का सुनियोजित प्रयास करता आया हैं मसूद अजहर और उसके आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का पठानकोट और पुलवामा सहित अनेक आतंकी हमलों में हाथ रहा है।