close
उज्जैनदेशमध्य प्रदेश

उज्जैन का बच्ची से दुष्कर्म मामला, मुख्य आरोपी ऑटो चालक गिरफ्तार, फरार होने की कोशिश में हुआ घायल पुलिस ने लिया गिरफ्त में

Ujjain Police PC
Ujjain Police PC

उज्जैन/ उज्जैन के बहुचर्चित नाबालिग बच्ची के रेप मामले का मुख्य आरोपी ऑटो चालक को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है लेकिन तफ्तीश के दौरान उसने फरार होने की कोशिश तो वह घायल हो गया पकड़ने के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए लेकिन पुलिस ने उसे तुरंत ही अपनी गिरफ्त में ले लिया। मेडिकल जांच में गैंगरेप की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

25 सितंबर को यह 12 साल की बच्ची बदहवास हालत में महाकाल इलाके के दांडी आश्रम के पास मिली थी जिसके कपड़े खून से सने थे इससे पहले वह आधे अधूरे कपड़ों में सावरखेड़ी सिंहस्थ बायपास के पास की कोलोनियो में करीब ढाई घंटे तक पैदल भटकती रही और मदद मांगती रही बाद में वह 8 घंटे तक पैदल चलती यहां पहुंची थी, और जब यह बच्ची इस हालत में यहां पहुंची तो एक पुजारी की इसपर नजर पड़ी तो पहले वह अवाक रह गया और उसने तुरंत उसके शरीर पर चादर डाली बाद में महाकाल पुलिस को खबर मिली और वह उसे अपने साथ ले गई।

पुलिस अधीक्षक ने आज प्रेस कान्फ्रेस में बताया कि बच्ची के साथ घटी घटना के सामने आते ही पुलिस सक्रिय हो गई और उसने संभावित इलाके के 700 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले तब जाकर मुख्य आरोपी भरत सोनी को गिरफ्तार किया गया जो नाना खेड़ा स्थित झुग्गी बस्ती का रहने वाला है उसने कड़ी पूछताछ में अपना अपराध कबूल कर लिया है उसके खिलाफ पुलिस ने धारा 376 सहित पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है पुलिस ने साक्ष्य छुपाने के आरोप में एक अन्य बदमाश राकेश मालवीय को भी हिरासत में पुलिस ने लिया है। पुलिस ने बताया कि मेडिकल जांच में बच्ची के साथ गैंगरेप की पुष्टि नहीं हुई हैं।

पुलिस के अनुसार आरोपी भारत सोनी ने रात को इस बच्ची को अपनी ऑटो में बिठाला था और उसे जीवनखेडी ले गया जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया इसके बाद उसे छोड़ दिया जब महाकाल थाना क्षेत्र में यह पुलिस को मिली उसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और आसपास के 700 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद वह मुख्य आरोपी भरत सोनी तक पहुंची और उससे कड़ी पूछताछ की तो उसने पूरी कहानी सुनाने के साथ अपना जुर्म कबूल कर लिया।

बताया जाता है यह बच्ची सतना जिले के एक गांव की रहने वाली है इसके दादा और एक बड़ा भाई है यह वहां से रेल में बैठकर उज्जैन आई परिजनों ने इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 24 सितंबर को जैतवारा थाने में दर्ज कराई थी।

महाकाल थाना टीआई अजय वर्मा ने बताया कि जब पुलिस मुख्य आरोपी भरत सोनी को लेकर मौके पर तफ्तीश करने पहुंची तो आरोपी भरत ने एकाएक पुलिस की पकड़ से छूट कर दौड़ लगा दी जिसे पकड़ने पुलिस कर्मी दौड़े घेराबंदी के दौरान आरोपी गिरकर घायल हो गया और पुलिस ने उसे पकड़ लिया लेकिन इस दौरान दो पुलिस कर्मी भी घायल हो गए। इधर महाकाल थाना प्रभारी अजय वर्मा ने रेप पीड़ित बच्ची की देखभाल और उसे गोद लेने की मंशा जताई है।

 

Tags : Crime
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!