-
भाजपा को बड़ा झटका उदित राज कांग्रेस में हुए शामिल,
-
कहा पार्टी छोड़ने के लिये किया मजबूर ,
-
कांग्रेस के लिये पूरे देश में करूंगा प्रचार
नई दिल्ली/ भाजपा को आज बड़ा झटका लगा हैं भाजपा सांसद एवं दलित नेता उदित राज आज राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के समक्ष कांग्रेस में शामिल हो गए।इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा ने ही उन्हें पार्टी छोड़ने पर मजबूर किया अब वे कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने के लिये भाजपा के खिलाफ पूरे देश में प्रचार करेंगे।
दलित नेता उदित राज ने 2014 में अपनी पार्टी इंडियन जस्टिस पार्टी का भाजपा में विलय किया था और भाजपा में शामिल होने के बाद पार्टी ने उन्हें उत्तर पश्चिम दिल्ली से टिकट दिया और वे सांसद बने लेकिन भाजपा नेतृत्व ने इस बार उनका टिकट काटकर प्रसिद्ध गायक हंसराज हंस को पार्टी में शामिल कर यहां से प्रत्याशी घोषित कर दिया जिससे उदित राज नाराज हो गये और उन्होंने भाजपा छोड़ दी।
वहीं उनका कहना है जिस समाज ने उनका साथ दिया लगता है उसके हित के मुद्दे उठाना उनका कर्तव्य था उन्होंने कहा कि पिछले सालों में आरक्षण का मामला हो सबरीमाला हो 2 अप्रेल का आंदोलन हो या दलित भोज का मसला हो उन्होंने दलितों के हित के इन मुद्दों पर अपने विचार रखे लेकिन बीजेपी को यह रास नहीं आया,पार्टी ने मुझे रोका भी था।वहीं उन्होंने कहा इस बार वे चुनाव लड़ना नही चाहते,ना ही उन्होंने कांग्रेस में आने केलिये कोई शर्त रखी हैं। उन्होंने कहा राहुल गांधी उनसे बड़े नेचुरल वे में मिले, उन्हें अच्छा लगा।